Samachar Nama
×

WI vs IND: लाइव मैच में शुभमन गिल ने किया डांस, विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन, देखें वायरल VIDEO
 

wi vs ind suddenly shubman gill11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। मैच के पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 150 रनों पर ढेर किया। वहीं इसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे। भारत के लिए आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए ।वहीं यशस्वी जायसवाल ने 73 गेंदों में 40 नाबाद रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा भी नाबाद रहे।इस मुकाबले से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

India vs West Indies: अश्विन ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

wi vs ind suddenly shubman 3333441111.JPG

जिसमें शुभमन गिल डांस करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि मैच के दौरान शुभमन गिल खुश नजर आ रहे थे।गेंदबाज वेस्टइंडीज पर हावी थे तो फील्डर भी मौज में थे। शुभमन गिल काफी अच्छे मोड में दिख रहे थे।फॉरवर्ड शॉर्ट -लेग पोजीशन पर खड़े शुभमन गिल अचानक डांस करना शुरु कर देते हैं ।

IND vs WI, 1st Test: पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया का बड़ा हथियार बना ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाई तबाही
 

wi vs ind suddenly shubman 3333441111.JPG

मैदान पर दिख रहे गाने पर डांस मूव करते दिख रहे हैं। हालांकि उनके पास ही  खड़े विराट कोहली ने भी भाव दिया।बता दें कि इस मुकाबले के तहत स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्लेबाजी क्रम बदल गया है ।

IND vs WI:आर अश्विन ने पहले टेस्ट में मचाया धमाल, दिग्गजों को पछाड़ महारिकॉर्ड बना डाला 
 

wi vs ind suddenly shubman 3333441111.JPG

वैसे तो शुभमन गिल भारत के लिए ओपन करते रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को खुलाया है। वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।बता दें कि पहले ही टेस्ट मैच  के तहत भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत किया है और उसकी निगाहें जीत के साथ बढ़त हासिल करने पर होंगी।

wi vs ind suddenly shubman 3333441111.JPG
 

Share this story