IND VS WI: क्या हिटमैन के बल्ले से निकलेंगे रन, जानिए कैरेबियाई धरती पर कैसा है Rohit Sharma का रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने यानि जुलाई में विंडीज दौरे पर जाने वाली है, जहां वह तीनों प्रारूप के तहत अहम सीरीज खेलेगी।इस दौरे पर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ वक्त से अच्छी फॉर्म नहीं हैं और उनके प्रदर्शन ने टीम की टेंशन बढ़ा रखी है। विंडीज दौरे पर भारत टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलने वाली है। लेकिन रोहित टेस्ट और वनडे का हिस्सा होंगे।
Virat Kohli ने शेयर की हैरान करने वाली पोस्ट, देखकर फैंस भी हो जाएंगे मायूस

उन्होंने टी 20 विश्व कप 2023 के बाद से कोई टी 20 मैच नहीं खेला है । वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के तहत रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे।वहीं विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे सीरीज में भी उनका खेलना तय है।वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि कैरेबियाई धऱती पर हिटमैन का रिकॉर्ड कैसा है।रोहित के आंकड़ों पर गौर कियाए जो टेस्ट के तहत चिताएं बढ़ती है, लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
Rohit Sharma के लिए वेस्टइंडीज दौरे का हर मैच रहेगा महत्वपूर्ण, सामने आई बड़ी वजह

रोहित शर्मा ने साल 2016 में वेस्टइंडीज में दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी दो पारियों में उनके नाम सिर्फ 50 रन दर्ज हैं ।उनके नाम लाल गेंद क्रिकेट में एक भी फिफ्टी या फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं है।
Sam Curran ने की छक्कों की बरसात, 22 गेंद में 59 रन ठोककर मचाया तहलका

अगर वनडे की बात करें तो रोहित ने यहां 2007 से अभी तक 17 मैचों में पांच अर्धशतकों की बदौलत 517 रन बनाए हैं और उनका औसत 47 के करीब का रहा है।रोहित शर्मा ने 7 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 46 की औसतसे 185 रन बनाए हैं, इस दौरान दो अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।वहीं वनडे में स्ट्राइक रेट करीब 72 और टी 20 में 145 का रहा है।


