Samachar Nama
×

IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
 

ind vs wi-=1--11111113331111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था, वहीं अब वेस्टइंडीज ने भी टीम को घोषित कर दिया है।भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।वेस्टइंडीज ने टेस्ट टीम की कमान जहां क्रेग ब्रेथवेट को सौंपी है।

Ajinkya Rahane को उपकप्तान बनाए जाने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
 

"ind vs wi-=1--111" "ind vs wi-=1--1111111333111" "ind vs wi-=1--1111111333" "ind vs wi-=1--1111111"

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज टीम का कैंप एंटीगुआ के सीसीजी में शुरु होगा और टीम 9 जुलाई को डोमिनिका रवाना होगी। पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरु होगा जबकि दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में शुरु होगा ।इसके बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन अगस्त से पांच मैचों की टी 20 सीरीज शुरु होगी।

Virat Kohli से जलते हैं Gautam Gambhir, इस खिलाड़ी के बयान से मच गया तहलका 
 

"ind vs wi-=1--111" "ind vs wi-=1--1111111333111" "ind vs wi-=1--1111111333" "ind vs wi-=1--1111111"

वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट  वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लिखा, क्रिकेट वेस्टइंडीज पुरुष चयन पैनल ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले तैयारी शिविर के लिए आज 18 सदस्यीय  कैरेबियाई टीम की घोषणा की ।

World Cup 2023 के दौरान Babar Azam के करियर में पहली दफा घटेगी ये घटना! जानकर होगी हैरानी
 

"ind vs wi-=1--111" "ind vs wi-=1--1111111333111" "ind vs wi-=1--1111111333" "ind vs wi-=1--1111111"

विंडीज की टीम इस वक्त आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में खेल रह है। इसलिए  टेस्ट सीरीज के कैंप में कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे । जेसन होल्डर ,  जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और काइल मायर्स शिविर का हिस्सा नहीं होंगे जबकि केवम हॉज, एलिक अथनाज और जेयर मैकएलिस्टर नए चेहरे शामिल किए गए हैं।वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफायर मैचों के लिए  9 जुलाई तक वेस्टइंडीज दौरे पर ही रहेगी।

"ind vs wi-=1--111" "ind vs wi-=1--1111111333111" "ind vs wi-=1--1111111333" "ind vs wi-=1--1111111"

वेस्टइंडीज की 18 सदस्यीय टीम: 

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथनाज, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शेनॉन गैब्रिएल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो माइंडली, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वॉरिकन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

Share this story