Samachar Nama
×

IND VS WI शुभमन गिल के लिए बजी खतरे की घंटे, अगले मैच से हो सकते हैं बाहर 
 

gill-1-1112221111122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पहले वनडे मैच के तहत भारतीय गेंदबाज घातक प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 114 रनों पर ढेर करने में कामयाब रहे। इसके जवाब में आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके । दबाव से रहित इस मैच के तहत शुभमन गिल के कंधों पर टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके ।

IND vs WI पहले वनडे में विंडीज को किया तहस-नहस, विश्व कप में भारत बड़ा हथियार बनेगा ये घातक गेंदबाज 
 

gill-1-11122211111221111.JPG

कप्तान रोहित शर्मा ने  पहले वनडे मैच के तहत बड़ा फैसला लेते हुए ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपन करने भेजा।वैसे रोहित ही गिल के साथ ओपन किया करते थे।शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए 16 गेंदों में 7 रन बना सके । इस दौरान एक चौका उनके बल्ले से निकला । दूसरी ओर ईशान किशन ने शानदार शुरुआत टीम को दिलाई।पहले ही वनडे मैच के तहत फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल के लिए खतरे की घंटी बज गई है।

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने दी ये जानकारी
 

gill-1-11122211111221111.JPG

दरअसल भारत के पास यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड़ जैसे ओपनर बल्लेबाज भी अपनी बारी का इंतेजार कर रहे हैं।कप्तान रोहित मौजूदा सीरीज के तहत दूसरे मैच में गिल को बाहर करके यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड़ में से किसी एक को मौका दे सकते हैं ।

Sanju Samson की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे Suryakumar Yadav. मैच में हैरान हुए फैंस; जानें पूरा मामला
 

gill-1-11122211111221111.JPGgill-1-11122211111221111.JPG

हाल ही में यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में डेब्यू करते हुए विंडीज दौरे पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।इसलिए वह वनडे में डेब्यू करने के दावेदार है। वहीं ईशान किशन भी बतौर ओपनर वनडे में भारत के लिए खुद को साबित कर रहे हैं । यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन दोनों ही खिलाड़ी  भारत के लिए लेफ्ट -राइंड कॉम्बिनेशन  देने का काम करते हैं। गौरतलब हो कि शुभमन गिल  हाल ही में लय से भटके हुए नजर आए हैं।इससे पहले वह विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे।

gill-1-11122211111221111.JPG

Share this story

Tags