Samachar Nama
×

Sanju Samson की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे Suryakumar Yadav. मैच में हैरान हुए फैंस; जानें पूरा मामला
 

surya---1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन भले ही खेलने के लिए नहीं उतरे, लेकिन उनकी खास अंदाज में उपस्थिति दर्ज हो गई है।भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर आए तब टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहन रखी थी।

Sanju Samson की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे Suryakumar Yadav मैच में हैरान हुए फैंस; जानें पूरा मामला
 

surya---1-1111

बता दें कि संजू सैमसन को पहले वनडे मैच के लिए अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया। सूर्यकुमार यादव अब उनकी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे तब फैंस ने अपनी प्रतिक्रि्या भी देनी शुरु कर दी ।

IND vs WI 1st ODI Live पहले वनडे मैच में दोनों टीमों ने उतारी ये प्लेइंग XI
 

0-11-1-1-11111.JPG0-11-1-1-11111.JPG

एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा , सूर्या भी जानते हैं कि वनडे में संजू सैमसन की जगह टीम में पाने लायक नहीं हैं और उन्हें इस मैच में खेलने के लिए मजबूर किया गया।अज्ञात ताकतों के खिलाफ सूर्यकुमार का शानदार अंदाज रहा है।

 Breaking, IND vs WI 1st ODI Live भारत ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

0-11-1-1-11111.JPG

बता दें कि संजू  सैमसन एक  बेहतरीन विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम इंडिया में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पहले वनडे मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया है । वैसे ईशान किशन की तुलना में संजू सैमसन अनुभवी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।पहले मैच के तहत तो संजू  सैमसन को मौका नहीं मिला है और सीरीज के बाकी मैचों में भी उन्हें अवसर मिलेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा  सकता है।

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल


 


 


 

Share this story