Samachar Nama
×

IND vs WI लंबे वक्त के बाद टीम मे लौटे इस धुरंधर ने विंडीज के खिलाफ लगाई आग, किया घातक प्रदर्शन
 

01-11-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत का एक धुरंधर खिलाड़ी छा गया। बता दें कि इस धाकड़ खिलाड़ी की लंबे वक्त के बाद टीम में एंट्री हुई, जहां उसने घातक प्रदर्शन करके महफिल लूट ली है।त्रिनिदाद में खेले जा रहे पहले टी 20 मैच के तहत वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने का काम किया।

IND vs WI 1st T20 Live वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 150 रनों का लक्ष्य
 

IND vs ENG: this veteran demanded, Yuzvendra Chahal be included in Test

भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में अपने पहले ही ओवर में धमाल मचा दिया। युजवेंद्र चहल को हार्दिक पांड्या ने पारी के 5 वें ओवर के लिए गेंद थमाई। ओवर की पहली गेंद पर ही चहल ने काइल मेयर्स को पवेलियन की राह दिखाई।

IND vs WI मैचों का बदला टाइमिंग, अब इतने बजे से शुरु होगा मुकाबला
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

चहल ने भारतीय टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया।वेस्टइंडीज टीम का पहला विकेट 29 रन के स्कोर पर गिरा, फिर अगली गेंद पर चार्ल्स ने सिंगल लिया, लेकिन तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग  28 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।किंग ने डीआरएस भी लिया ,लेकिन फैसला चहल के पक्ष में रहा । चहल ने इस तरह 3 गेंदों  में वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।

Suryakumar Yadav त्रिनिदाद में रचेंगे इतिहास, भारत के धाकड़ खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे
 

IND vs WI ODI, मैन आफ द मैच जीतने वाले Yuzvendra Chahal का बडा खुलासा, कहा इन 2 खिलाडीयों की वजह से मिली सफलता

युजवेंद्र चहल को 186 दिन बाद भारत की टी 20 टीम में जगह मिली है।इससे पहले लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जनवरी  2023 को अपना आखिरी टी20 मैच खेले थे।उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके कारण विंडीज दौरे पर उन्हें मौका  दिया गया । वेस्टइंडीज  दौरे पर वनडे सीरीज का भी वह हिस्सा थे, लेकिन उन्हें  खेलने का मौका नहीं मिल सका। लेकिन टी 20 सीरीज के पहले ही मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन पर भरोसा किया।

IND vs NZ: “इसने रन देने की सारी हदें ही तोड दी”, न्यूजीलैंड के खिलाफ Yuzvendra Chahal की कुटाई देख फैंस का फूटा गुस्सा, किया इस तरह ट्रोल

Share this story