IND Vs WI:रविंद्र जडेजा विंडीज के खिलाफ रचेंगे इतिहास, महान खिलाड़ी का ध्वस्त करेंगे रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम पहुंच गई है।इस दौरे पर टीम इंडिया को सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।वहीं इसके बाद तीन वनडे और पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलनी होगी। इस दौरे पर भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है।रविंद्र जडेजा यह रिकॉर्ड टेस्ट सीरीज में नहीं बल्कि वनडे के तहत हासिल करेंगे।
World Cup 2023: हो गई भविष्यवाणी, इन दो खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया जीतेगी ट्रॉफी
बता दें कि विश्व कप से पहले विंडीज दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
World Cup 2023 के खिताब पर पाकिस्तान जमाएगा कब्जा, ये संयोग दे रहा है गवाही
ऐसा करते ही वह कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे । जिस तरह की फॉर्म में रविंद्र जडेजा चल रहे हैं, उनके लिए तीन विकेट चटकाना मुश्किल काम नहीं लग रहा है। बता दें कि भारत की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है।
टेस्ट से संन्यास लेने को मजबूर हुए Team India के खिलाड़ी, नहीं मिल पा रहा है मौका
उन्होंने 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा ने 29 मैचों में 41 विकेट, अनिल कुंबले ने 26 मैचों में 41 विकेट और मोहम्मद शमी ने 18 मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं।रविंद्र जडेजा की गिनती भारत के मैच विनर खिलाड़ियों में होती है।वह अकेले दम पर ही मैच पलटने का दम रखते हैं।रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।वह गेंद, बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल कर लेते हैं।