Samachar Nama
×

IND vs WI वनडे के बाद खेली जाएगी टी 20 सीरीज, जानिए यहां शेड्यूल और सभी जानकारी 
 

IND VS WI-1--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा शानदार जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले विंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के तहत जीत दर्ज की।वहीं इसके बाद वह वनडे सीरीज में 2-1 से जीतने में सफल रही है। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को विंडीज दौरे पर ही पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। टी 20 सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज ने टीमों का ऐलान कर दिया है।हम यहां टी 20 सीरीज के शेड्यूल और बाकी जानकारी आपको दे रहे हैं ।

Shubman Gill ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
 

IND vs WI odi---11--111111211111.JPG

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद में खेला जाएगा, वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा।इसके बाद अंतिम दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे । टी 20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे।

World Cup 2023 में IND VS PAK मुकाबले की तारीख बदली, इस दिन होगी भिड़ंत
 

ind vs wi 3rd odi highlights,i

वहीं मुकाबले में टॉस शाम 7.30 बजे हो जाएगा।भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में किया जाएगा।टी 20 सीरीज से जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि युवा स्टार खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।टीम इंडिया जबरदस्त लय में हैं ।

ODI WC 2023 से पहले Team India की लगी लॉटरी, मिला सहवाग जैसा विस्फोटक खिलाड़ी
 

IND vs WI odi---11--111111211111.JPG

ऐसे में वह वेस्टइंडीज दौरे पर भी लगातार तीसरी सीरीज जीतना चाहेगी।टी 20 सीरीज के तहत जहां भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व रोवमैन पॉवेल के हाथों में हैं।पिछले कुछ समय से टी20 प्रारूप के तहत  हार्दिक पांड्या को ही कप्तानी सौंपी जा रही है और वह उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। 

IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 3 अगस्त- त्रिनिदाद
दूसरा टी20- 6 अगस्त-  गयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त- गयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त- फ्लोरिडा
 

Share this story