Samachar Nama
×

Shubman Gill ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
 

shubman1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में लय में नजर आए।शुभमन गिल ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।शुभमन गिल ने 85 रन पारी खेलने का काम किया, वह शतक से भले ही चूक गए, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। शुभमन गिल पारी का आगाज करने उतरे थे और उन्होंने ईशान किशन (77) के साथ मिलकर 143 रन की साझेदारी की।

World Cup 2023 में IND VS PAK मुकाबले की तारीख बदली, इस दिन होगी भिड़ंत
 

shubman1111

शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक का 27 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।शुभमन गिल के नाम 27 पारियों में 62.48 की औसत से 1437 रन हो गए हैं , जबकि इमाम ने इतनी पारियों में 381 रन बनाए थे ।

WI के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर Team India ने रचा इतिहास, इंग्लैंड का छह साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

shubman1111

अगर शुभमन गिल शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो वह शिखर धवन का सबसे तेज पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देते।शिखर धवन ने 28 पारियों में पांच शतक लगाए थे, गिल 15 रन से चूक गए।

ODI WC 2023 से पहले Team India की लगी लॉटरी, मिला सहवाग जैसा विस्फोटक खिलाड़ी
 

shubman1111

क्विंटन डीकॉक सबसे तेज पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 19 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया था। इमाम उल हक ने 25 पारियों में ये किया था।आखिरी वनडे मैच की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए, इसके जवाब में वेस्टइंडीज 151 रनों पर ढेर हो  गई ।भारत के लिए गिल, ईशान के अलावा, कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन ने भी शतक जड़े।

shubman1111

Share this story