Samachar Nama
×

IND vs WI  भारत-वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज में हो सकता है बदलाव, कोरोना वायरस है वजह 
 

जानिए Team India का 2022 में पूरे साल का बिजी शेड्यूल, 100 दिन मैदान में रहेगी टीम

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस के मामले  देश  में तेजी से बढ़ रहे हैं।  कोरोना का  असर  क्रिकेट पर भी हुआ है । बीसीसीआई  ने कोरोना वायरस के चलते कई घरेलू टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं।  माना जा रहा है कि  कोरोना का असर    घरेलू धऱती पर होने वाला  अंतर्राष्ट्रीय सीरीज पर  भी होगा।   टीम इंडिया को  फरवरी में  वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है ।

IND vs SA अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा, Virat Kohli की गलती की वजह से हारा भारत
 


TEAM India

ख़बर है कि  कोरोना के चलते  भारत और  वेस्टइंडीज के बीच होने वाली  वनडे सीरीज में अहम बदलाव हो सकता है। वेस्टइंडीज  को भारत दौरे पर   तीन वनडे और  इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है ।  बीसीसीआई कोरना की वजह से  वनडे सीरीज के दो मैच  एक ही स्थान पर करवाने पर विचार  कर रहा है। कोरोना वायरस के खतरे के बीच वेस्टइंडीज भारत का दौरा करती है तो वनडे सीरीज के  2 मैचों की मेजबानी ईडन गार्डन कर सकता है ।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका इस बल्लेबाज के मुरीद हुए Ravi Shastri, बताया अगला सुपरस्टार

Team India-11

इससे पहले  कार्यक्रम के हिसाब से ईडन गार्डन को  12 फरवरी वाले मैच में ही  मेजबानी करनी थी।  ख़बरों की माने तो  अहमदाबाद पहले वनडे मैच की मेजबानी  करेगा,जबकि 9  और 12 फरवरी को खेले जाने वाले दोनों मैच ईडन गार्डन में होंगे।ईडन गार्डन में पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच  नवंबर 2021  में  भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच खेला गया था।

U19 World Cup 2022 आज भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर  

wi

फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां वह मेजबान के हाथों में पहले ही 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है और अब उसकी कोशिश 19 जनवरी  से शुरु होने वाली    3 वनडे मैचों की सीरीज पर टिकी हुई है।भारत को मेजबान के साथ 19,21 और 23 जनवरी को वनडे  मैच खेलने हैं। बीसीसीआई     वेस्टइंडीज  टीम की    3 वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज के लिए मेजबानी करेगा ।पहले दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।इसके बाद टी 20  सीरीज का आयोजन होगा।शेड्यूल के हिसाब से     दूसरा वडे मैच  9 फरवरी को  जयपुर में खेला जाना है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसका  आयोजन कोलकाता  में हो सकता है।

T20 WC WI vs BAN

Share this story