Samachar Nama
×

IND vs SA अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा, Virat Kohli की गलती की वजह से हारा भारत
 

IND vs SA, Virat Kohli ने केपटाउन में मिली हार के बाद इन खिलाडियों को बताया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हो गई चूक

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दक्षिण  अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए  आखिरी टेस्ट मैच  में भारत  को 7 विकेट से मात देकर सीरीज अपने नाम  की । आखिरी टेस्ट मैच के तहत डीआरएस विवाद देखने को मिला था, जिसको लेकर भारतीय  खिलाड़ियों की आलोचना भी हुई है ।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका इस बल्लेबाज के मुरीद हुए Ravi Shastri, बताया अगला सुपरस्टार
 


Virat Kohli और Team India को डीआरएस विवाद पर मिली ये चेतावनी, ​अधिकारीयों ने कहा बस करो वरना....

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान  डीन एल्गर ने खुलासा करके बताया है कि डीआरएस विवाद के चलते ही भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।दक्षिण अफ्रीक के कप्तान डीन एल्गर  का कहना है कि डीआरएस विवाद ने भारतीय टीम का ध्यान भटकाने का  काम किया  और इससे दक्षिण  अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए समय मिल गया।

U19 World Cup 2022 आज भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर  

Virat Kohli और Team India को डीआरएस विवाद पर मिली ये चेतावनी, ​अधिकारीयों ने कहा बस करो वरना....

 बता दें कि मुकाबले  में आर अश्विन की गेंद पर    दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को मैदानी  अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया था, लेकिन   अफ्रीकी कप्तान ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए डीआरएस लिया था।थर्ड अंपायर ने    मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए डीन एल्गर को नॉटआउट  दिया क्योंकि हॉककाई तकनीक में गेंद को स्टंप से ऊपर जाते हुए देखा गया था।

ICC Under 19 World Cup 2022   जानिए भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को कब-कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE 

dean

नॉटआउट  दिए जाने से   भारतीय खेमा नाराज हो गया था।भारतीय कप्तान विराट कोहली,  उपकप्तान केएल राहुल और   दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने स्टंप माइक में बयानबाजी की थी।उन्होंने दक्षिण अफ्रीका  के प्रसारक सुपर स्पोटर्स को स्टंप माइक पर तंज कसे ।डीन एल्गर  ने कहा इससे (डीआरएस)हमें समय मिल गया और हमने तेजी से रन बनाये। इससे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली। साथ   ही उन्होंने कहा-  इससे हमें फायदा हुआ। उस  वक्त  वे मैच के बारे में भूल ही गए थे और जज्बाती हो गए थे मुझे इसमें काफी मजा आया। शायद वे दबाव में थे और परिस्थिति उनके अनुकूल नहीं थी।

dean

Share this story