Samachar Nama
×

IND Vs WI 1st T20 किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

IND--1-1-11133899

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी 20 मैच 3 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।टी 20 सीरीज के तहत भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व रोवमैन पॉवेल के हाथों में रहने वाला है।सीरीज का पहला मैच गुरुवार 3 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के अंतिम दो मैच फ्लोरिडा में होंगे।

IND vs WI के बीच पहला टी 20 मैच खेला जाएगा इस मैदान पर, जानिए पिच रिपोर्ट 
 


wi

5 मैचों की टी 20 सीरीज13 अगस्त को खत्म हो रही है। सबसे बड़ा सवाल है कि टी 20 के तहत किस टीम का पलड़ा भारी  रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 टी 20 मैचों की सीरीज 13 अगस्त को खत्म हो रही है । भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली टी 20 सीरीज 2011 में खेली गई थी, जिसे भारत ने जीती थी।

Shubman Gill ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया चकनाचूर

ind vs wi-1--1118888111111111.JPG

आखिरी बार दोनों टीमें 2021 में भिड़ीं थी।उस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम की थी । दोनों देशों के बीच 8 बार टी 20 सीरीज हुई है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल अब तक 26 मैच खेले गए हैं, इन मैचों में से जहां भारत ने 17 मुकाबले जीते हैं, वहीं  वेस्टइंडीज की टीम को 7 मुकाबलों में जीत मिली है।

World Cup 2023 में IND VS PAK मुकाबले की तारीख बदली, इस दिन होगी भिड़ंत

IND--1-1-11133899

आंकडे़ इस बात की गवाही देते हैं कि भारत का वेस्टइंडीज पर हमेशा ही पलड़ा भारी रहा है।एक बार फिर टीम इंडिया अपना दबदबा वेस्टइंडीज पर कायम करती हुई नजर आ सकती है।टी 20 सीरीज के तहत सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है , ऐसे में युवा स्टार खिलाड़ी ही अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

IND--1-1-11133899

Share this story