IND vs WI 1st ODI में ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के बाद वनडे के तहत टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच बारबाडोस में पहला वनडे मैच खेला जाएगा।भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के तहत 1-0 से जीत दर्ज की थी और अब वह वनडे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।इस वनडे सीरीज से ही भारतीय टीम विश्व कप 2023 की तैयारी में जुटने वाली है।वनडे विश्व कप की तैयारी को पुख्ता करने के लिए भारतीय टीम दमदार प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारना चाहेगी।
IND vs WI 1st ODI में बारिश डालेगी ख़लल, मौसम को लेकर ताजा अपडेट आया सामने

भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के पास दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि इनके बीच कड़ी टक्कर होगी।भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों की बात करें तो भारत की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। भारत के लिए रोहित और गिल की जोड़ी ओपन करेगी।वहीं नंबर तीन की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर रहेगी। ईशान किशन या संजू सैमसन में से किसी एक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है।
Ashes 2023 आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, 40 साल का घातक खिलाड़ी भी हुआ शामिल

सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर खेलते नजर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं । जडेजा और कुलदीप यादव बतौर स्पिनर मैदान पर उतर सकते हैं ।वहीं उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट तेज गेंदबाज के तौर पर खेल सकते हैं।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज का नेतृत्व शाई होप के हाथों में रहेगा। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स जैसे ओपनर टीम के पास हैं । कीसी कार्टी मध्यक्रम में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं । शिमरोन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।गेंदबाजों के रूप में अल्जारी जोसेफ और ओशेन थॉमस जैसे खिलाड़ी खेल सकते हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट/मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेडेन सील्स/यानिक कारिया

