IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुई टीम इंडिया, टूट गया 27 साल पुराना रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, जबकि दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने 32 रनों से जीता है। दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया के फ्लॉप होने के साथ ही 27 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।भारतीय टीम 27 सालों से लगातार श्रीलंका में वनडे सीरीज जीतते हुए आ रही है, लेकिन अब 27 साल से चला आ रहा टीम इंडिया का यह रिकॉर्ड टूट गया।

इस बार भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत सकेगी। वनडे सीरीज का आखिरी मैच ही बचा हुआ है, टीम इंडिया अगर उसे जीतने में सफल भी रहती है तो फिर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होगी। टीम इंडिया ने आखिरी श्रीलंका से साल 1997 से हारी थी।उस सीरीज में टीम इंडिया की कमान पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी।
IND vs SL रोहित शर्मा ने बना डालों छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान

इस सीरीज को श्रीलंका ने 3-0 से जीता था।इसके बाद से दोनों टीमों के बीच 11 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं और सभी में टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की थी।सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी खराब देखने को मिली।

कप्तान रोहित शर्मा ने जलवा दिखाते हुए जरूर अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे।भारतीय टीम के सामने 241 रनों का लक्ष्य था, यह ज्यादा बड़ा टारगेट नहीं था, जिसे भी भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी। टीम इंडिया जब आखिरी वनडे मैच के तहत 7 अगस्त को मैदान पर उतरेगी, तो उसके लिए करो या मरो की जंग रहेगी।


