Samachar Nama
×

IND vs SL:भारत के  खिलाफ धमाकेदार जीत  के बाद श्रीलंकाई टीम पर हुई धनवर्षा 
 

SL

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका  की टीम  भारत को  टी 20 सीरीज में  2-1 से मात देकर सुर्खियों में है। श्रीलंका ने आखिरी  टी 20 मैच में भारत को  7 विकेट से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। भारत के  खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद  श्रीलंकाई टीम पर धनवर्षा हुई है ।

भारत के खिलाफ Test सीरीज से पहले Ben Stokes ने अनिश्चितकाल के लिए छोड़ा क्रिकेट, जानिए आखिर क्यों 
 

01-1-01-1-

श्रीलंका क्रिकेट ने   खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए हैं और पूरी टीम के लिए एक लाख डॉलर के नकद  पुरस्कार की  घोषणा  की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने  बयान में कहा , श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी   समिति ने खिलाड़ियों, कोचों  और सहयोगी  स्टाफ की ओर से  बेहद जरूरी जीत के लिए जमकर तारीफ की  और नेशनल टीम को  1,00,000 डॉलर  (74.3 लाख रूपए) का  पुरस्कार देने का फैसला किया है।

ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के लिए Team India को दूर करनी होगी   ये कमजोरी,  लक्ष्मण ने दिया सुझाव
 

01-1-

बता दें कि  श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहली बार  द्विपक्षीय टी 20 सीरीज जीतकर  इतिहास रचा है । दोनों टीमों के बीच इससे पहले सात द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी जिसमें  हर बार   भारत ही विजेता बनकर उभरा। दोनों टीमों के बीच 2008 में पहली बार टी 20 सीरीज खेली गई थी।

01-1-

बता दें कि   भारत के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच के तहत श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा  ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाकर 81 रन ही बनाने दिए।भारतीय बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे   थे। कप्तान शिखर धवन और संजू सैमसन ने तो खाता भी नहीं खोल सके ।भारत के लिए सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने  23 रन बनाए थे, वो  भी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए। दूसरी और श्रीलंका के सामने छोटा सा  लक्ष्य था और इसलिए उसने  आसानी  से जीत हासिल कर ली थी।

SA vs SL:श्रीलंका का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका , सामने आया शेड्यूल 

6

Share this story