Samachar Nama
×

भारत के खिलाफ Test सीरीज से पहले Ben Stokes ने अनिश्चितकाल के लिए छोड़ा क्रिकेट, जानिए आखिर क्यों 
 

Ben Stokes---1-

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले  इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है । दरअसल    इंग्लैंड के ऑलराउंडर  बेन  स्टोक्स ने  क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक लिया है। बेन स्टोक्स ने   भारत के खिलाफ  4 अगस्त से होने वाली टेस्ट सीरीज से तो अपना नाम वापस लिया है ।

ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के लिए Team India को दूर करनी होगी   ये कमजोरी,  लक्ष्मण ने दिया सुझाव
 

Ben Stokes---1-1101-1-1-1

साथ  ही स्टार ऑलराउंडर  ने  अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से  खुद को अलग करने का फैसला किया है। ख़बरों  की माने तो बेन स्टोक्स ने निजी कारणों का हवाला देकर  भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज  से अपना नाम वापस ले लिया है ।

SA vs SL:श्रीलंका का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका , सामने आया शेड्यूल 

Ben Stokes---1-1101-1-1-1

इस  फैसले के साथ ही  यह भी जानकारी दी  गई   कि वह फिलहाल क्रिकेट के किसी भी प्रारूप के लिए इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गौरतलब हो कि कोरोना की वजह से   खिलाड़ी  लगातार बायो बबल  में रहकर    परेशान हैं ।  कई खिलाड़ी लगातार  बायो बबल  में रहकर खुद को मानसिक तौर  पर परेशानी में महसूस कर रहे हैं।

Ben Stokes---1-1101-1-1-1

यही वजह है कि  खिलाड़ी क्रिकेट से दूरी बना रहे हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट  से ब्रेक लिया है। अब इसमें एक नाम  बेन स्टोक्स का जुड़ गया है। बेन स्टोक्स के इस फैसले को बेहद साहसिक बताया जा रहा है । बोर्ड की ओर से ट्विटर   पर कहा गया  कि, बेन ने काफी साहस दिखाया है और अपनी  बातों को एहसासों को सबके सामने खुलकर रखा । हम आपको अपनी शुभकामनाएं देते हैं।  वैसे बेन स्टोक्स कब तक मैदान पर वापसी करेंगे , फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

T20 WC के  लिए दो स्पिनर के चुनने के सवाल  पर Rahul Dravid  ने दिया ये जवाब 

Ben Stokes---1-1101-1-1-1

Share this story