IND Vs SL बिना अपील के दिया आउट, अंपायर के फैसले से हर कोई चौंक गया, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका को दूसरे टी 20 मैच में भारत ने 7 विकेट से मात दी है। रविवार को खेले गए इस मैच में बारिश की वजह से डीएलएस मेथर्ड का भी इस्तेमाल हुआ। श्रीलंका की टीम ने मैच में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। एक समय में इस मैच में अंपायर के फैसले पर सबकी निगाहें टिक गईं थीं।
Steve Smith साबित हुए खतरनाक कप्तान, 21 छक्के जड़ते हुए टीम को बनाया चैंपियन
दरअसल बिना किसी खास अपील के अंपायर ने श्रीलंका के एक बल्लेबाज को आउट दे दिया। बता दें कि श्रीलंका की पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर निशांका ने सिंगल रन के लिए शॉट खेला था। ये शॉट खेलने से पहले गेंद उनके पैड पर जा लगी थी।हालांकि पंत को छोड़कर किसी ने कोई खास अपील नहीं की थी।
Sanju Samson नहीं उठा सके मौके फायदा, फ्लॉप होकर शून्य स्कोर पर लौटे पवेलियन
अंपायर ने कुछ देर सोचने के बाद निशांका को आउट दे दिया। अंपायर के फैसले पर टीम इंडिया के खिलाड़ी दंग रह गए। स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई भी पहले विश्वास नहीं कर पाए कि खिलाड़ी आउट है। मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए निशांका ने डीआरएस का फैसला भी लिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने उनके खिलाफ ही फैसला सुनाया।
बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 161 रन बना सकी । कुसल परेरा ने 53 रन बनाए और निशांका ने 32 रन की पारी खेली। बारिश की वजह से भारतीय टीम को आसान का लक्ष्य मिला था, ऐसे में वह जीत दर्ज करने में सफल रही।भारतीय टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बनाकर जीत दर्ज की।
Yashasvi Jaiswal ने रचा नया इतिहास, सिर्फ 13 मैच खेलकर बना डाला महारिकॉर्ड
India come back strong with the ball to restrict Sri Lanka 👏#SLvIND: https://t.co/9LAqRbB6pX pic.twitter.com/wtsvMWLI5B
— ICC (@ICC) July 28, 2024