IND vs SA Playing XI कप्तान सूर्या इस खिलाड़ी की खोलेंगे किस्मत, तीसरे टी 20 में देंगे डेब्यू का मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्टार खिलाड़ी की किस्मत खोल सकते हैं, जो डेब्यू का इंतेजार कर रहा है। बता दें कि टीम इंडिया बुधवार, 13 नवंबर को सेंचुरियन में तीसरा टी 20 मैच खेलने वाली है, जहां रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें कि रमनदीप सिंह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
Arshdeep Singh के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौ, तेज गेंदबाज को इतने विकेटों की है दरकार

इसके अलावा एक अच्छे फील्डर भी हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। उन्हें आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। आवेश के ना होने पर भी भारत के पास अर्शदीप सिंह, हार्दिक, वरुण, बिश्नोई और अक्षर पटेल के रूप में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण रहेगा।
IND vs SA तीसरे टी 20 के लिए कप्तान सूर्या करेंगे दो बदलाव, जानिए कैसा होगा Playing XI

जरूरत पड़ने पर रमनदीप से भी गेंदबाजी करा सकते हैं।रमनदीप सिंह के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो प्रथम श्रेणी के 4 मैचों में 167 रन उनके नाम दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास में एक अर्धशतक उन्होने लगाया है। लिस्ट के 23 मैचों में 397 रन उन्होंने बनाए हैं। उनके बल्ले से यहां दो अर्धशतक निकले हैं।

वहीं टी 20 के 57 मैचों में उन्होंने 544 रन बनाए हैं। टी 20 में वो दो अर्धशतक लगा चुके हैं। लिस्ट ए के मैचों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 और टी 20 में 16 विकेट अब तक हासिल किए हैं। रमनदीप ने आईपीएल में 6 मैच खेले हैं,जिनमें 170 रन बनाए हैं और छह विकेट भी लिए हैं।


