Arshdeep Singh के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौ, तेज गेंदबाज को इतने विकेटों की है दरकार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी 20 मैच सेंचुरियन में बुधवार , 13 नवंबर को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचकर महारिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है।
IND vs SA तीसरे टी 20 के लिए कप्तान सूर्या करेंगे दो बदलाव, जानिए कैसा होगा Playing XI

अर्शदीप सिंह के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ विकेटों की तलाश रहने वाली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों के तहत वह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह जरूरी महंगे साबित हुए थे, लेकिन अब वह फिर से लय में जरूर लौटना चाहेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में बचे हुए दो मैचों के तहत अर्शदीप सिंह 8 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।अर्धदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 58 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 89 विकेट लिए हैं।
Champions Trophy पर सस्पेंस बढ़ा, भारत और आईसीसी को धमकी देते हुए पाकिस्तान ने बदली चाल

बता दें कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने साल 2022 में 33 विकेट, साल 2023 में 26 विकेट और अभ तक 2024 में कुल 30 विकेट झटके हैं। भारत के लिए टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 96 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं।वहीं इसके बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है, जिन्होंने 90 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह ने 89 विकेट झटके हैं। वहीं इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी 89 और हार्दिक पांड्या ने 87 विकेट लिए हैं।
IND vs SA सेंचुरियन में खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच, मौसम को लेकर अचानक आई बुरी ख़बर


