Samachar Nama
×

 IND VS SA अब पुजारा-रहाणे का क्या होगा,  कप्तान Virat Kohli ने दिया ये जवाब
 

rahane-kohli-pujara-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत को दक्षिण  अफ्रीका  के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  हार का सामना करना पड़ा ।दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी टेस्ट मैच 7 विकेट से जीतकर  सीरीज को  2-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में भारत के लिए  चेतेश्वर पुजारा  और अजिंक्य रहाणे  फ्लॉप प्रदर्शन करते नजर आए।

IND VS SA केपटाउन टेस्ट में  भारत ने कौन सी बड़ी गलती, Sunil Gavaskar ने किया खुलासा 
 


केपटाउन में  खेले  गए आखिरी टेस्ट मैच के तहत ये दोनों ही बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। अब    इन  दोनों बल्लेबाजों के  भविष्य पर सवाल बना हुआ है। कप्तान विराट कोहली से भी   रहाणे और   पुजारा  के भविष्य को लेकर सवाल किया गया है।

IND VS  SA डीन एल्गर के DRS विवाद पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 

इसपर विराट कोहली ने कहा कि  मैं  यहां यह   बात नहीं कर सकता कि  भविष्य में  क्या होने जा रहा है । मैं यहां इस पर चर्चा करने के लिए  नहीं बैठा हूं ।आपको इस पर चयनकर्ताओं से बात  करनी चाहिए।यह मेरा काम नहीं है। विराट कोहली ने साथ ही कहा कि ,जैसा कि मैंने पहले कहा है कि वही बात मैं फिर से कहूंगा ।हम चेतेश्वर  और अजिंक्य रहाणे का समर्थन करना जारी रखेंगे , क्योंकि  वे जिस तरह के खिलाड़ी हैं , उन्होंने भारत के लिए  टेस्ट क्रिकेट में वर्षों से अच्छा प्रदर्शन किया है ।

IND VS SA टेस्ट के बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानिए Full Schedule

जोहान्सबर्ग में उन्होंने महत्वपूर्ण पारी खेली । इसतरह के प्रदर्शनों को  हम एक टीम के रूप में  मान्यता   देते हैं । टेस्ट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने ये भी कहा ,चयनकर्ता क्या फैसला करते हैं  मैं स्पष्ट रूप से यहां बैठकर कमेंट नहीं करूंगा। पुजारा और  रहाणे  पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में रहे हैं।हालांकि    दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ जोहान्सबर्ग  टेस्ट मैच में  इन दोनों खिलाड़ियं ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Share this story