Samachar Nama
×

IND vs SA इस मामले में द्रविड़ आगे निकले Virat Kohli, अब सचिन का रिकॉर्ड निशाने पर
 

vIRAT TEST IND VS SA11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।. भारतीय  कप्तान विराट कोहली केपटाउन टेस्ट मैच में  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।ख़बर लिखे जाने तक विराट कोहली ने अपना अर्धशतक  पूरा कर लिया था। अपनी इस पारी के दौरान ही विराट कोहली  ने राहुल द्रविड़  का  रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

NZ vs BAN इस वजह से काइल जैमीसन पर ICC ने लगाया जुर्माना , जानिए क्या है पूरा मामला 
 


विराट कोहली टेस्ट मैच की  पहली पारी में 14 रन  बनाते ही  द्रविड़ से आगे निकल गए । विराट  कोहली के नाम   7 टेस्ट मैचों में   626  रन हो गए हैं । राहुल द्रविड़ ने 22  पारियों  29.71 की औसत से 624  रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक  जड़े  थे। विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में  35 और  18 रन बनाए थे,

IND vs SA इस खिलाड़ी को मौका ना देने पर कप्तान Kohli पर भड़ंके फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Virat Kohli tEST 1111

वहीं दूसरी टेस्ट मैच में विराट कोहली पीठ दर्द की वजह से नहीं खेले थे। विराट कोहली ने पिछले दो साल से शतक  नहीं लगाया है लेकिन अब उनसे सेंचुरी की  उम्मीद  की जा रही है। बता दें कि टीम इंडिया  के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास  रचने का मौका है ।
सड़क किनारे ठेले पर चना बेचते हुए नजर आया Pakistan का ये स्टार बॉलर , वायरल हुआ VIDEO
 

SA vs IND में South Africa के इस तेज गेंदबाज ने दी Virat को खुली चुनौती, औकात है तो....

 विराट कोहली   की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर केपटाउन टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेती है तो   वह दक्षिण अफ्रीका में पहली  बार टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की  सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। विराट कोहली भी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। बता  दें कि केपटाउन टेस्ट मैच में  टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है  और  भारतीय टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी।

vIRAT TEST IND VS SA11

Share this story