IND vs SA दूसरे टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के उड़ा देगी होश, केपटाउन से सामने आई चौंकाने वाली तस्वीर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच बुधवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले पिच की तस्वीर वायरल हो गई है, जिसने बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं। वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि केपटाउन की पिच पर घास दिख रही है।पहली नजर में पिच देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
Pitch for the 2nd Test between India and South Africa. [RevSportz] pic.twitter.com/5tspiuuosp
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2024
IND vs SA टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी ख़बर, केपटाउन टेस्ट मैच होगा रद्द

अगर केपटाउन की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो फिर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहले टेस्ट में सेंचुरियन की पिच दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, नांन्द्रे बर्गर और मार्को यॉन्सेन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज असहज दिखे।इस कारण ही भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हार मिली थी।
जानिये आखिर कैसे भारत में शुरूआत हुई थी मैच फिक्सिंग की

दक्षिण अफ्रीका का तेज गेंदबाजी विभाग भारत के लिए दूसरे टेस्ट में भी खतरा बन सकता है। अफ्रीका की टीम में कगिसो रबाडा के अलावा नांद्रे बर्गर और मार्को जानसेन जैसे तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में लुंगी एंगीडी भी खेल सकते हैं।माना जा रहा है कि ये गेंदबाज जब मैदान पर होंगे तो दूसरे टेस्ट मैच की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए आफत ही बनेगी।
फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी, Team India के लिए धाकड़ ऑलराउंडर ने शुरू की वापसी की तैयारी, देखें VIDEO

सीरीज के पहले मैच के तहत भी भारत के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। अब दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तब जाकर रोहित एंड कंपनी अपनी लाज बचा सकती है।बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।


