Samachar Nama
×

IND vs PAK: कप्तान Rohit Sharma करेंगे बदलाव, जानिए 'महाघमासान' में कैसा होगा भारत का प्लेइंग-XI
 

-1--1-11111111225555112111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को टक्कर हुई थी, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया था और मैच रद्द हो गया था। लेकिन अब सुपर -4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को घमासान होने वाला है। मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं। हम यहां भारत की प्लेइंग इलेवन पर गौर कर रहे हैं।

 IND vs PAK Weather Report:भारत-पाक महामुकाबले में बारिश डालेगी ख़लल, रिजर्व डे पर भी संकट के बादल

"-1--1-111111" "-1--1-11111111225555" "-1--1-1111111122"
पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से नहीं खेले थे और उनकी जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया था, लेकिन बुमराह की पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए वापसी होगी। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि किसे बाहर किया जाता है। भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है तो बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ उतर सकता है।अगर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा जाता है तो किसी एक तेज गेंदबाज को बाहर होना होगा।

SL vs BAN Live Score, Asia Cup 2023 Super 4 बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

"-1--1-111111" "-1--1-11111111225555" "-1--1-1111111122"

वहीं स्पिनर्स के रूप में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव मोर्चा संभालते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकते हैं।केएल राहुल फिट हो चुके हैं।अगर वह खेलते हैं तो ईशान किशन या  श्रेयस अय्यर में से किसी एक बाहर होना होगा।

Asia Cup 2023 में सुपर-4 का यह मैच होगा रद्द ? मौसम को लेकर सामने आई ये जानकारी
 

"-1--1-111111" "-1--1-11111111225555" "-1--1-1111111122"

 पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 रनों की पारी खेली थी और उनका बाहर करने का फैसला मुश्किल होगा।ईशान किशन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह टीम इंडिया के लिए लेफ्ट -राइट कॉम्बिनेशन देने के साथ ही विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं।

"-1--1-111111" "-1--1-11111111225555" "-1--1-1111111122"

पाक के खिलाफ इंडियन टीम की संभावित प्लेइंग- XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
 

Share this story