IND vs PAK Weather Report:भारत-पाक महामुकाबले में बारिश डालेगी ख़लल, रिजर्व डे पर भी संकट के बादल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में सुपर -4 राउंड के तहत 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने -सामने होंगी।इससे पहले पिछले हफ्ते जब दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी तो बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच मुकाबला तब कैंडी में खेला गया था, वहीं अब मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।हालांकि कोलंबो में भी मैच के दिन बारिश की संभावना है।

वैसे तो अब भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की गई है, लेकिन बारिश दोनों दिन ही खेल खराब करती नजर आ सकती है।भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को खेला जाएगा।इस दिन यहां तेज बारिश की आशंका जताई गई है। यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है ।
Asia Cup 2023 में सुपर-4 का यह मैच होगा रद्द ? मौसम को लेकर सामने आई ये जानकारी

मैच दोपहर 3 बजे से शुरु होगा, ढाई बजे टॉस होगा। सुबह से बारिश होने का अनुमान है। 2 बजे के करीब बारिश होने की 85 प्रतिशत संभावना जताई गई है। यानि मौसम रिपोर्ट सही हुई तो मैच का होना काफी मुश्किल है ।इसके बाद शाम को भी बारिश की संभावना बनी रहेगी, यानि अगर मैच शुरु भी हुआ तो बारिश ख़लल डाल सकती है।
On This Day:आज ही के दिन Sachin Tendulkar ने मचाया था तहलका, 77 मैच बाद जड़ पाए थे पहला वनडे शतक

भारत और पाकिस्तान मैच का इंतेजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।दोनों टीमों के बीच होने वाले महाघमासान को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं मुकाबले को फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग किया जा सकता है।एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज टक्कर होगी।


