Samachar Nama
×

IND vs NZ Shreyas Iyer ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर बढ़ा दी Virat Kohli की टेंशन
 

Shreyas Iyer

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। श्रेयस अय्यर ने  ड्रीम डेब्यू किया है।न्यूजीलैंड के खिलाफ  अपना पहला टेस्ट मैच खेलने  उतरे  श्रेयस  अय्यर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ एहैं। श्रेयस अय्यर ने मैच के पहले दिन  136 गेंद पर  नाबाद 75 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर अब  भी क्रीज पर  मौजूद  हैं और अपनी इस पारी को दूसरे   दिन  शतक में बदल सकते हैं ।

IPL 2022 के लिए KKR इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन, भारतीय दिग्गज को लगेगा बड़ा झटका
 


श्रेयस अय्यर की पारी  के दम पर भारतीय टीम ने पहले दिन स्टंप तक  4  विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं।  श्रेयस अय्यर के इस  धमाकेदार प्रदर्शन से  नियमित कप्तान विराट कोहली की टेंशन   बढ़ने वाली है। दरअसल विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच से  आराम लिया है और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में  श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है।  

IND VS NZ  फिर टीम इंडिया की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा ये बल्लेबाज,  अब करियर का खत्म होना तय

विराट कोहली की गैरमौजूदगी  का   फायदा श्रेयस अय्यर ने उठाया और धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखा दिया।  माना जा रहा है कि  विराट कोहली  अगर दूसरे टेस्ट मैच के तहत वापसी होती है तो किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। श्रेयस अय्यर ने तूफानी प्रदर्शन करके अपनी टीम में जगह स्थाई कर ली है।]

IND VS NZ Shubman Gill ने जड़ा टेस्ट क्रिकेट में चौथा अर्धशतक,  लेकिन इस बात का रहेगा मलाल

दूसरे टेस्ट मैच के तहत नियमित कप्तान    विराट कोहली का खेलना तय है  तो ऐसे में  श्रेयस अय्यर  को टीम रखने के लिए    पुजारा या रहाणे में  से  किसी  एक  बाहर करना होगा।  श्रेयस अय्यर  लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का इंतेजार कर रहे थे । अंत में जब उन्हें आज मौका मिला तो उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए खुद की प्रतिभा को साबित  किया। श्रेयस अय्यर के इस  प्रदर्शन से भारतीय टीम का मध्यक्रम भी  मजबूत  हो गया है।

Share this story