IND vs NZ Ajinkya Rahane को मिला Playing 11 में मौका तोड़ सकते हैं धोनी का ये रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत प्लेइंग इलेवन में अजिंक्य रहाणे को मौका मिलता है तो वह महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
IND vs NZ 2nd Test विराट के आने से किसका कटेगा Playing XI से पत्ता , कप्तान कोहली दिया ये जवाब

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने अब तक भारत में टेस्ट में 4795 रन बनाए हैं । अगर मुंबई टेस्ट मैच में खेलते हुए रहाणे अगर 81 रन और बना लेते हैं तो वह भारत की ओर से रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम टेस्ट में 4876 रन दर्ज हैं ।
IPL 2022 इस खिलाडी़ को रिटेन न करके RCB ने कर दी बहुत बड़ी गलती, अब कैसे जीतेगी खिताब

वैसे अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट मैच के तहत मौका मिलेगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है । अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं । पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहाणे ने शतक जड़ा था और तब से उनका प्रदर्शन फीका रहा है।
IND vs NZ अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड करेंगे ध्वस्त

कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के तहत भी रहाणे कुछ कमाल नहीं कर सके थे। नियमित कप्तान विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी होने जा रही है ।ऐसे में किसी एक खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना होगा। अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ऐसे में उन पर तलवार लटकी हुई है। वैसे अजिंक्य रहाणे अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलने के लिए बेताब हैं। अजिंक्य रहाणे ने अब तक वानखेड़े घरेलू मैदान कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।


