Samachar Nama
×

IND VS NZ आखिरी टी 20 में जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma के इस  बयान से फैली सनसनी, जानिए क्या कहा 
 

IND VS NZ आखिरी टी 20 में जीत के बाद कप्तान Rohit Sharma के इस बयान से फैली सनसनी, जानिए क्या कहा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ  तीन  टी 20 मैचों की सीरीज में  3-0 से कब्जा  कर लिया।  जीत के बाद  कप्तान रोहित शर्मा   के  एक बयान से सनसनी  फैल गई है।बता दें कि टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम का हाल ही में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और वह  सुपर 12 राउंड से पहले ही  बाहर हो गई थी।

IND vs NZ सीरीज में क्लीन स्वीप कर Team India ने कर डाली पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी 
 

Rohit Sharma KL RAHUL T20 WC-1-111=1

पर अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है। मैच के बाद    नए कप्तान रोहित  ने सनसनी फैलाने वाला बयान दिया । बता दें कि न्यूजीलैंड केखिलाफ आखिरी टी 20 मैच के तहत दीपक चाहर ने 8 गेंदों पर 21   रन ठोक कर भारत  का स्कोर 184 रनों तक पहुंचाया था।  मुकाबले  में  भारतीय टीम को  73 रनों से जीत मिली।

  IPL 2022 AB de Villiers के बाद अब ये खिलाड़ी बनेगा RCB के लिए नया MR. 360

rohit sharma

मुकाबले के बाद रोहित  शर्मा ने कहा कि  आठवें   और नौवें नंबर का बल्लेबाज जीत में ज्यादा बड़ा रोल निभा सकता है। अगर आप दुनिया भर की टीमों पर गौर करो तो उनके  पास निचले क्रम  में भी अच्छे बल्लेबाज हैं।  भारत ने पहले खेलते हुए  रोहित शर्मा की  56 रनों की पारी के दम  पर  शानदार शुरुआत की, लेकिन टीम  इसके बाद मध्यक्रम में लड़खड़ा गई थी ।

IND VS NZ दूसरे टी 20 मैच में Rishabh pant  ने क्यों पहनी  टेप लगी जर्सी, सामने आई बड़ी वजह

rohit sharma

पर इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान  के दम पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। रोहित ने कहा कि   दूसरी टीमों  में आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज अच्छा योगदान देते हैं और न्यूजीलैंड के  खिलाफ तीसरे टी 20 मैच से उनका यह  विश्वास दृढ़  हो गया  कि  अब उनके पास भी उपयोगी पुछल्ले बल्लेबाज हैं। आखिरी टी 20 मैच  में निचले क्रम में  भारत के लिए हर्षल पटेल (18)  और  दीपक चाहर (*21)  अहम योगदान देते नजर आए।

Share this story