IND vs ENG इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, बताया लीड्स टेस्ट में किसे मिलेगी जीत
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है।मुकाबले में भारत की पहली पारी 78 रनों पर जाकर ढेर हुई थी,वहीं इसके जवाब में दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम एक विकेट खोकर 150 से ज्यादा रन बना चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस मैच को लेकर दिग्गज केविन पीटरसन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
Ind vs Eng 3rd Test लंच तक इंग्लैंड को मिली 100 रन से ज्यादा की बढ़त, गंवाए सिर्फ दो विकेट

केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेगी और सीरीज में 1-1 की बराबरी करेगी। बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था ।वहीं दूसरा टेस्ट मैच 151 रनों से जीतते हुए इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
IND VS ENG जानिए आखिर किस वजह से भारत के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी

पीटरसन ने भारत और इंग्लैंड के मैच को लेकर लिखा, मोईन अली संडे को 6 विकेट लेंगे और सीरीज 1-1 की बराबरी पर होगी। पीटरसन की माने तो टेस्ट के आखिरी दिन पिच से काफी टर्न मिलेगा और उसको देखते हुए पीटरसन का मानना है कि मोईन अली इसका फायदा उठाकर भारतीय बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर देंगे।
IPL 2021 Pat Cummins की जगह KKR ने न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को किया शामिल

बता दें कि लीड्स टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान विराट कोहली के लिए गलत साबित हुआ। इंग्लिश गेंदबाजों की धारधार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप दिखे । पूरी टीम 78 रनों पर ऑलआउट हुई ।वहीं दो ही बल्लेबाज दहाई का अंक छू सके । रोहित शर्मा ने 19 तो वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18रनों की पारी खेली। तीसरे टेस्ट मैच में भारत पर हार का संकट तो है। देखने वाली बात रहती है कि पीटरसन की भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं।

Moeen will get 6 wickets on Sunday.
Series 1-1.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) August 26, 2021

