Samachar Nama
×

IND VS ENG जानिए आखिर किस वजह से   भारत के खिलाफ काली पट्टी बांधकर उतरे इंग्लैंड के खिलाड़ी

01--1-11-

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच  के तहत इंग्लैंड की टीम  काली पाटी बांधकर महान  खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दे रही है।दरअसल  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर  का  86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने   मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के  अध्यक्ष के साथ-साथ इंग्लैंड चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के  रूप में भी  काम किया था।
 

IPL 2021 Pat Cummins की जगह KKR ने न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को किया  शामिल
 

qqq

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने बयान जारी  करते हुए कहा टेड पति, पिता  और दादा थे और इंग्लैंड के सबसे  महान क्रिकेटर में से एक थे , वह अपने   62 टेस्ट मैचों से  20 में कप्तान  थे और उन्होने खेल को उसी रोमांच और मस्ती के साथ  खेला और यह उनके  बेहतरीन जीवन की कहानी को दर्शाता है।

IPL 2021 पांड्या ब्रदर्स की हुई धांसू एंट्री, लग्जरी कार से पहुंचे होटल, देखें VIDEO 


qqq

बयान में आगे यह भी कहा   गया कि   वह एक बीमारी से जूझ रहे थे । बुधवार को  वॉल्वरहैम्प्टन के कॉम्पटन में उनके परिवार के सामने उनका निधन हो गया। बता दें कि   भारत और इँग्लैंड के बीच तीसरा टे्सट मैच  लीड्स के हेडिंग्ले  में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
IND VS ENG भारत को पहला विकेट दिलाते ही Twitter पर छाए Mohammed Shami
 

Ted Dexter-11--22-11=

इंग्लैंड के खिला़ी  डेक्सटर को श्रद्धांजलि देने के लिए  काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।टेड डेक्सटर ने   1958 से लेकर 1968 तक इंग्लैंड का  प्रतिनिधित्व किया । इस  इस दौरान उन्होंने  62 टेस्ट मैच  खेले ।  टेड डेक्सटर ने  1961 से   1964 के बीच    30 टेस्ट मैचों में  इंग्लैंड की कप्तानी भी की । टेड डेक्सटर ने अपने टेस्ट करियर में 34.9     की  औसत से 4502 रन बनाए , जिसमें उनके नौ शतक और  24 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं  66 विकेट  भी उनके नाम दर्ज हैं।

Ted Dexter-11--22-11=

IND VS ENG third test-1

IND VS ENG 01011-1-1-


 

Share this story