Samachar Nama
×

IND VS ENG भारत को पहला विकेट दिलाते ही Twitter पर छाए Mohammed Shami

shami

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।।  लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड के खिलाफ  भारतीय टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  ने दिलाने का काम किया । दरअसल लीड्स  टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम के गेंदबाज विकेटों के लिए तरस रहे थे। मैच के पहले दिन  टीम इंडिया के   गेंदबाज  इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं ले सके थे।

 इंग्लिश दिग्गज ने Cheteshwar Pujara  पर दिया विवादित बयान, Rohit Sharma पर भी किया कमेंट
 


Mohammed Shami  test--1

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम का स्कोर बिना विकेट  गंवाए    120 रन रहा था   और क्रीज पर रोरी  बर्न्स और  हसीब मौजूदा थे।दूसरे  दिन इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आगे बढ़ाने का काम किया ।    दूसरे दिन पहले सेशन में  मोहम्मद  शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए   रोरी बर्न्स को बोल्ड मारकर  पवेलियन की राह दिखाई  ।

 इंग्लिश दिग्गज ने Cheteshwar Pujara  पर दिया विवादित बयान, Rohit Sharma पर भी किया कमेंट

shami

बर्न्स 153  गेंदों का सामना करते हुए  6 चौके और एक छक्के की मदद से   61 रनों की  पारी खेलकर आउट हुए । टीम इंडिया के लिए बर्न्स का विकेट काफी अहम रहा है। बता दें कि    तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पहला विकेट मिलने के साथ ही फैंस खुश हुए हैं।   मोहम्मद शमी    भी सोशल मीडिया पर  विकेट दिलाने के बाद  छा गए हैं।

IND VS ENG 3rd TEST लीड्स टेस्ट  के दूसरे दिन  भारतीय  गेंदबाजों  पर दारोमदार ,करना होगा कुछ करिश्मा


Mohammed Shami  ने बताया , कैसे  WTC का फाइनल जीत सकती है टीम इंडिया

 टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में  दबाव में है। भारतीय टीम  के गेंदबाजों पर दूसरे दिन बड़ा दारोमदार है और  उन्हें जल्द से जल्द इंग्लैंड की टीम को समेटने का काम करना होगा । बता दें कि   इंग्लैंड के लिए क्रीज पर  अब भी  हसीब हमीद नाबाद शतकीय पारी खेलकर    मौजूद हैं।

Mohammed Shami  ने बताया , कैसे  WTC का फाइनल जीत सकती है टीम इंडिया

वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं और टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बना रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम   टेस्ट मैच के पहले दिन ही पहली  पारी में   78 रनों पर ढेर हो गई  थी। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर    भारत पर   60 रनों से ज्यादा लीड ले ली है।

Share this story