IND Vs ENG टीम इंडिया ने बैजबॉल की उड़ाई धज्जियां तो फैंस ने अंग्रेजों के ऐसे लिए मजे, देखें रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड की टीम टेस्ट के तहत अपने बैजबॉल खेल के लिए जाने जाती है, जहां वह काफी आक्रामक क्रिकेट खेलती है।लेकिन भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की बैजबॉल की धज्जियां उड़ गई हैं।इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच हार चुकी है । बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है। इंग्लैंड ने वैसे तो टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद वह लय से भटक गई।

रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी हार मिली।रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रनों पर ढेर हुई, जिसके बाद भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रहा । रोहित शर्मा की 55 और शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल के अहम पारियों के दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

रांची टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद फैंस ने इंग्लैंड की टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया है। एक फैन ने लिखा, कि रोहित शर्मा ने यंग डेब्यूटेंट से इंग्लैंड को हरा दिया। वहीं एक फैन ने लिखा कि बैजबॉल ने कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।

एक अन्य फैन ने लिखा, भारत के हर खिलाड़ी को गिफ्ट में थार कार मिलनी चाहिए क्योंकि भारत की बी टीम ने इंग्लैंड की ए टीम को हरा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं रहे हैं।साथ ही जसप्रीत बुमराह को भी चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था।
रोहित जीतते रहे एक बाद एक मैच, उधर पांड्या को कप्तान बनाकर अब बुरी फंसी मुंबई इंडियंस

Sharma defeated Bazball with young debutants 😎#RohitSharma #INDvENG pic.twitter.com/CuDoQvvC85
— Asif (@DargaAsif) February 26, 2024
Every Indian player in this frame deserves a Thar 🚘
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 26, 2024
Most Probably India B side beat England A side 👏
🇮🇳 3 - 1 🇬🇧#INDvENG #DhruvJurel #shubhmangill #Bazball pic.twitter.com/VhdakkrcBA— Richard Kettleborough (@RichKettle07) February 25, 2024
Kuldeep Yadav & Ravichandran Ashwin makes Bazball surrender 💔
England - 145/10 😨#INDvENG #KuldeepYadav #Ashwin #INDvsENG #RavichandranAshwin #INDvsENGTestpic.twitter.com/6VqBs9cYF6

