Samachar Nama
×

IND vs ENG:विराट की उम्मीदों पर खरे उतरे शार्दुल ठाकुर, टीम  के लिए लिया सबसे बड़ा विकेट
 

Shardul Thakur test--1-1-1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच  सीरीज का पहला टेस्ट मैच  बुधवार से  खेला जा रहा है।   मुकाबले  में कप्तान विराट कोहली ने   चौंकाने वाले प्लेइंग इलेवन  चुनते हुए   आर अश्विन की जगह   शार्दुल ठाकुर को मौका दिया । कप्तान विराट कोहली को अश्विन को बाहर करने  पर    आलोचना का सामना करना पड़ा  ।हालांकि   विराट की उम्मीदों पर शार्दुल ठाकुर खरे उतरे हैं ।
 

IND vs ENG: विराट कोहली के नाम  दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट को छोड़ा पीछे
 

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में  भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए। शार्दुल ठाकुर ने    इंग्लैंड के  कप्तान जो रूट  को आउट  किया जो क्रीज पर टिककर भारतीय टीम के लिए खतरा बन रहे थे। 108 गेंदों का सामना कर 11  चौकों की मदद से  64 रन बनाकर  शार्दुल ठाकुर   की गेंद पर जो रूट  lbw आउट हुए । जो रूट   ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी  में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Ravi Kumar Dahiya को दांत से काटने वाले पहलवान पर भड़के Virender Sehwag,  कही ये बात
 


 शार्दुल ठाकुर यही नहीं रुके और उन्होंने   ओली रोबिन्सन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए  13 ओवर की गेंदबाजी करते हुए   2 विकेट चटकाए भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा  चार विकेट   जसप्रीत बुमराह ने लिए ।वहीं   मोहम्मद शमी ने तीन और मोहम्मद सिराज ने  एक विकेट लिया।
 

IND vs ENG:इंग्लैंड की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से आगबबूला हुए माइकल वॉन, जानिए क्या कुछ कहा 
 

इंग्लैंड की पहली पारी    168 रनों पर जाकर ढेर होगई।टीम इंडिया ने नॉटिंघम टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर मैच पर पकड़ बनाई है। अब  अगर दूसरे दिन बल्लेबजों का जलवा  रहता हैतो  जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए दूसरे दिन का खेल अहम रहने वाला है।

Share this story