Samachar Nama
×

IND vs ENG: विराट कोहली के नाम  दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट को छोड़ा पीछे

virat test

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट  मैच के तहत भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस गंवाने के साथ ही विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया ।   विराट कोहली ने अनचाहे रिकॉर्ड  के मामले में पूर्व  भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।

Ravi Kumar Dahiya को दांत से काटने वाले पहलवान पर भड़के Virender Sehwag,  कही ये बात

virat test

यही नहीं एक देश  में टेस्ट  में सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड  भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है।  विराट ने इंग्लैंड में छठी बार  टॉस गंवाया । उन्होंने यहां कपिल, देव, अजित वाडेकर और  धोनी को पीछे छोड़ा। कपिल देव, अजीत वाडेकर और   धोनी ने बार पांच टेस्ट  में टॉस हारा। बता दें कि विराट कोहली   वेस्टइंडीज  में  भी पांच बार  टॉस नहीं जीत पाए थे ।

IND vs ENG:इंग्लैंड की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से आगबबूला हुए माइकल वॉन, जानिए क्या कुछ कहा 
 


virat test

 ट्रेंट ब्रिज मैदान पर बुधवार से  खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच  की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे इंग्लैंड की टीम  65.4 ओवर में  183 रनों पर  ढेर हो गई ।
virat test00-7

भारत के लिए सर्वाधिक चार विकेट  जसप्रीत बुमराह  ने लिए। वहीं मोहम्मद शमी ने तीन और   शार्दुल ठाकुर दो विकेट चटकाए। इसके अलावा  एक विकेट      मोहम्मद सिराज को  भी मिला । इंग्लैंड की पारी के जवाब में पहले दिन स्टंप तक भारत ने  बिना विकेट गंवाए  21 रन बनाए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर  से 162 रन  ही पीछे  है। खेल के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

BAN VS AUS:बांग्लादेश ने  टी 20 मैच  में ऑस्ट्रेलिया को फिर दी मात, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

India’s Historic Test Win Against Australia, Reasons That Made It Special for Us

Share this story