IND vs ENG मार्क वुड की 151 kmph रफ्तार की घातक गेंद पर रोहित ने जड़ा जबरदस्त छक्का, टूट गया अंग्रेज गेंदबाज का घमंड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा को सिक्सर किंग कहा जाता है। हिटमैन जब ठान लेते हैं तो वह किसी भी गेंद पर छक्का जड़ देते हैं।ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के तहत देखने को मिला है, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने मार्क वुड की तेज रफ्तार गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़ दिया।धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने एक घातक बाउंसर फेंकी। यह किसी भी बल्लेबाज के लिए एक मुश्किल बाउंसर हो सकती थी, जिसकी रफ्तार ज्यादा थी।
IPL 2024 के लिए SRH की नई जर्सी हुई लांच, पहने नजर आए भुवनेश्वर कुमार, देखें

मार्क वुड ने यह बाउंसर 151.2 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी। लेकिन इसका असर रोहित पर जरा भी देखने को नहीं मिला।रोहित शर्मा ने बड़ी आसानी से अपने पॉवरपुल शॉट पर इसे बाउंड्री के बाहर भेज दिया।पहले दिन के खेल तक रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
IND vs ENG 5th Test पहला दिन रहा भारत के नाम, यशस्वी -रोहित की फिफ्टी, टीम इंडिया का स्कोर 135/1

रोहित शर्मा का यह छक्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला।भारत ने कुलदीप यादव और आर अश्विन की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 218 रनों पर ढेर कर दिया।
अंग्रेजों के खिलाफ गरजे Yashasvi Jaiswal, विराट का अब 8 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 135 रन बना चुकी थी।कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में नाबाद 52 और शुभमन गिल ने 39 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल 58 गेंदों में 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए हैं।

Rohit Sharma don't care about 151.2 KMPH by Mark Wood 👏 Pull Short for the maximum 6️⃣#RohitSharma #INDvENG#INDvsENG #YashasviJaiswal
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 7, 2024
pic.twitter.com/zhxPIXLzZd

