अंग्रेजों के खिलाफ गरजे Yashasvi Jaiswal, विराट का अब 8 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में जारी आखिरी टेस्ट मैच में युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जायसवाल ने 58 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली।साथ ही अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होंने विराट कोहली का 8 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
- Completed 1,000 Test runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024
- Completed 700 runs in the series.
- Completed most sixes record as an Indian against an opponent.
- Completed fifty plus scores in all 5 Tests.
Yashasvi Jaiswal, the record breaker, the superstar! 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/fIwGQ6PGKt
Yashasvi Jaiswal ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, पुजारा और कांबली को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बन गए हैं।इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था कोहली ने 655 रन 2016-17 में टेस्ट सीरीज में बनाए थे।
IND VS ENG 5th Test इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमटी, कुलदीप- अश्विन ने जमकर बरपाया कहर

विराट कोहली को टेस्ट डेब्यू करने के बाद ये रन बनाने में 6 साल लग गए थे, वहीं जायसवाल ने महज 7 महीने में ही यह कारनामा कर दिया है।जायसवाल ने अपनी शुरुआती 3 गेंदों में एक रन के साथ कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शराब पीकर बल्लेबाजी करते हुए ठोका था तूफानी शतक, विराट कोहली भी इस दिग्गज को मानते हैं आदर्श

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 655 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। अब जायसवाल के नाम यह रिकॉर्ड हो गया है। यशस्वी जायसवाल के इस मैच से पहले सीरीज में 655 रन थे और एक रन बनाते ही वह 655 रन के साथ कोहली से आगे निकल गए। टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (26) क्रीज पर मौजूद हैं।बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर पहली पारी में सिमट गई थी।


