क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जायसवाल ने मैच के पहले दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।वहीं अब मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहले सेशन में ही अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया है। पहले दिन का खेल खत्म होन तक जायसवाल ने 277 गेंदों में 18 चौके और 7 छक्के की मदद से दोहरा शतक पूरा किया।
Maiden DOUBLE HUNDRED for Yashasvi Jaiswal 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
TAKE. A. BOW 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uTvJLdtDje

दिलचस्प बात यह रही कि यशस्वी जायसवाल ने पहले जहां शतक चौके से पूरा किया, वहीं दोहरा शतक लगाने के लिए भी चौका ही जड़ा।बता दें कि यशस्वी जायसवाल का यह टेस्ट करियर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला दोहरा शतक है।
IND vs ENG यशस्वी जायसवाल के फैन हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, तारीफ में कही बड़ी बात

जायसवाल के दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंची है।भारतीय टीम का स्कोर 400 के करीब है।माना जा रहा है कि टीम इंडिया इससे इंग्लैंड पर खासा दबाव बना पाएगी।वहीं यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के मुरीद कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं।
Yashasvi Jaiswal ने इतिहास रचकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया, Rohit Sharma को इस मामले में पछाड़ा

लगातार सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक जायसवाल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करके अपनी काबिलियित साबित कर रहे हैं ।पहले टेस्ट मैच के तहत भी उनके बल्ले से ताबड़तोड़ अर्धशतक निकला था। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा उनके करियर के लिए भी अहम पड़ाव साबित होने वाला है।जायसवाल की अब भारतीय टीम में जगह तो पक्की होने ही वाली है।कहीं ना कहीं भारतीय टीम को भी यशस्वी जायसाल के रूप में एक भविष्य का सुपरस्टार खिलाड़ी मिल गया है।
IND vs ENG 2nd Test Highlights पहले दिन जायसवाल ने अंग्रेजों के उड़ाए होश, भारत का स्कोर-336/6


