Samachar Nama
×

 IND VS ENG  लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत और इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका,  काटे गए WTC प्वॉइंट्स

IND VS ENG SAD


 जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड  के बीच गुरुवार 12 अगस्त से  लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच खेला जाना है ।इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के लिए बुरी ख़बर आई है । विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया और  जो रूट के नेतृत्व  वाली इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका  लगा है।

IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इन तीन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 
 


Nottingham Test 00-1-1

दरअसल   पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर   रेट के लिए   भारत और इंग्लैंड पर जुर्माना  लगाया है साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के  अंक भी कम किए गए हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के  ट्रेंट  ब्रिज मैदान पर खेला गया था। मुकाबला बारिश   की वजह से रद्द हो गया था।स्लो  ओवर रेट के लिए  दोनों टीमों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  2021-23  के प्वाइंट टेबल में दो -दो अंक का नुकसान हुआ है और साथ ही  दोनों  टीमों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

 Lord's Test के लिए Brad Hogg ने Team India की Playing XI में किया अजीब बदलाव ,  जानकर होगी हैरानी
 


Nottingham Test 00-1-1

बता दें कि नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों को दो- दो अंक दिए गए  थे। इसके अलावा दोनों टीमों के   खिलाड़ियों  को मैच  फीस का   40 फीसदी जुर्माना भी भरना पड़ेगा।  

IND vs ENG  अश्विन vs जडेजा, जानिए लॉर्ड्स टेस्ट में किसे मिलेगा मौका 
 


Nottingham Test 00-1-1

पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच  जबरदस्त भिड़ंत हुई थी मैच के आखिरी दिन   टीम इंडिया को जीत के लिए  157 रन और बनाने थे  लेकिन बारिश के चलते  आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और इस वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है । यह टेस्ट सीरीज   विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।

IND vs ENG 1st TEST01-1-1


 


 

Share this story