Samachar Nama
×

IND vs ENG पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ तो इंग्लिश कप्तान Joe  Root ने उगला जहर, कही ये बात
 

joe root

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया । मुकाबले में इंग्लैंड  ने पहली पारी में  183 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम    278 रन बना सकी ।इंग्लैंड ने दूसरी पारी में   303 रन बनाकर  भारत को  208 रनों का लक्ष्य दिया ।

IND VS ENG क्या पूरी सीरीज में Ashwin को मौका नहीं देंगे कप्तान Virat Kohli
 

joe root

टीम इंडिया ने आखिरी दिन जीत के लिए  157 रन और  बनाने थे लेकिन  बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया।  मुकाबला ड्रॉ होने के बाद  इंग्लिश कप्तान जो रूट ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि  अगर कुछ गलतियों उनकी टीम नहीं करती तो  वो टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे होते

IND VS ENG  Jasprit Bumrah को लेकर पूछे गए सवाल से  हैरान हुए KL Rahul, जानिए क्या कहा  
 

joe root

। जो रूट ने मुकाबले के बाद कहा  कि अगर हम मैदान पर  अच्छे होते  तो  1-0 से आगे होते । अगर हम   मैदान में काफी अच्छे होते तो हम आगे होते लेकिन दुर्भाग्य से मौसम  जीत गया। बारिश के कारण  पांचवें अंतिम दिन मैच  ड्रॉ  पर समाप्त हुआ । पांचवें दिन का  खेल पूरी तरह से बारिश में धुल गया।

IND vs ENG सीरीज को बंद करने की उठी  मांग,  जानिए क्या है पूरा मामला  
 

joe root

जो रूट ने  पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा और दूसरी पारी में शतक लगाया। रूट ने साथ ही कहा , एक खिलाड़ी के रूप में आपको  बस यही सुनिश्चित करने की जरूरत है कि  आप घबराए नहीं  हैं। आपको यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि  जब अगल अवसर आता है तो आप  अपना बेस्ट   दे  रहे हैं।बता दें कि बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होने से भारत और इंग्लैंड  दोनों ही टीमों का बड़ा नुकसान हुआ है।
 

joe root

Share this story