Samachar Nama
×

IND VS ENG क्या पूरी सीरीज में Ashwin को मौका नहीं देंगे कप्तान Virat Kohli
 

ff

 जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया । पहले टेस्ट मैच  में भारतीय टीम   मजबूत नजर आ रही थी अगर बारिश नहीं होती तो वह मुकाबला जीत सकती  थी।मुकाबला ड्रॉ होने के बाद  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने  जो कहा कि  उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि    इंग्लैंड के खिलाफ पूरी  सीरीज  में  आर अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है।

IND VS ENG  Jasprit Bumrah को लेकर पूछे गए सवाल से  हैरान हुए KL Rahul, जानिए क्या कहा  
 


t-1-11

 विराट कोहली ने कहा कि  उन्हें बेस्ट प्लेइंग इलेवन   मिल गई है । इसका मतलब यही  है कि वह  पहले टेस्ट मैच  में जो प्लेइंग  इलेवन उतारी है उसी के साथ विराट कोहली आगे बढ़ेंगे।  पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली   आर अश्विन पर रविंद्र जडेजा  को तरजीह  देने का काम किया ।

IND vs ENG सीरीज को बंद करने की उठी  मांग,  जानिए क्या है पूरा मामला  
 


t-1-11

रविंद्र  जडेजा ने मुकाबले  में शानदार प्रदर्शन करते हुए    56 रनों की पारी खेली । हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिला। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में अश्विन को जब बाहर बैठाया  गया तो    कप्तान कोहली पर सवाल खड़े किए गए । विराट कोहली को   अपने इस फैसले के लिए आलोचनाओं  सामना करना पड़ा  ।

IPL 2021 के लिए BCCI ने सख्त बनाया नियम, जानिए अगर कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला तो  फिर क्या होगा

t-1-11

दरअसल दिग्गज का मानना है कि  आर अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला विराट कोहली का सही नहीं था । अब अगर विराट  आगे भी   अश्विन को मौका नहीं देते हैं तो     उन्हें फिर से आलोचना झेलनी पड़ सकती है । पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद  अब टीम इंडिया  की  निगाहें    12 अगस्त से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर रहने वाली हैं।

t-1-11

Share this story