Samachar Nama
×

IND vs ENG क्रिकेट फिर हुआ शर्मसार,  लॉर्ड्स टेस्ट में हुई  'Ball Tampering' की घटना 
 

Ball tampering IND VS ENG 7

  जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। क्रिकेट   एक बार फिर से शर्मसार होता हुआ नजर  आ रहा है ।दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तहत बॉल टेंपरिंग का मामला सामना आया है । दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट मैच  से कुछ  हैरान कर देने  वाली तस्वीरें सामने आई हैं ।    मुकाबले के चौथे दिन  इंग्लैंड के खिलाड़ी गेंद को अपने जूते  से रगड़कर कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

IND vs ENG  भारत के स्वतंत्रता दिवस के दिन अंग्रेजों ने मैदान पर की काली करतूत, वायरल हुआ VIDEO
 


Ball tampering IND VS ENG 7

 इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने  जूतों में होने वाले  स्पाइक्स से कहीं ना कहीं   गेंद से छेड़छाड़ की है । इसको लेकर  भारतीय क्रिकेटर्स ने  भी सवाल खड़े किए हैं। वीरेंद्र सहवाग  ने  तस्वीरें शेयर करते हुए   बॉल टेंपिरंग को मामलों को उठाया है । हालांकि  इस पूरे  मामले में अब तक  ईसीबी की ओर से बयान नहीं है । ऐसे में सवाल है कि क्या    बॉल टेंपरिंग मामले की जांच होगी।

IND VS ENG  मैदान पर  भिड़ें  Virat और  Anderson,  दोनों दिग्गजों के बीच हुई जुबानी जंग, VIDEO

660

गौरतलब हो कि    यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग का मामला सामने आया है इससे पहले भी    जेंटलमैन गेम शर्मसार हो चुका है । बता दें कि साल  2018 में  दक्षिण अफ्रीका के दौरे  पर ऑस्ट्रेलिया ईटीम के खिलाड़ियों ने बॉल टेंपरिंग की थी। इस मामले में     ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन बैनक्रॉफ्ट, डेविड वॉर्नर और   स्टीव स्मिथ लिप्त पाए गए  थे।

WI vs PAK 1st Test कप्तान  Babar Azam ने बताया, किस गलती की वजह से  एक विकेट से गंवाया मैच

IND01-1-

बैनक्रॉफ्ट   की सैंडपेपर के साथ  बॉल से छेड़कानी की तस्वीरें  वायरल हुई थीं।   तब  बॉल टेंपरिंग के मामले में   क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा एक्शन देते हुए     डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर  एक साल का बैन लगाया था, जबकि कैमरुन  बैन क्रॉफ्टपर  9 महीने का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंध लगा था।

IND01-1-

iooqqo


 

Share this story