Samachar Nama
×

WI vs PAK 1st Test कप्तान  Babar Azam ने बताया, किस गलती की वजह से  एक विकेट से गंवाया मैच

Babar Azam Test

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  पाकिस्तान को  वेस्टइंडीज  के  खिलाफ  पहले टेस्ट मैच के तहत एक विकेट से हार  का सामना करना पड़ा । वेस्टइंडीज को जीत के लिए  168 रनों का लक्ष्य मिला था। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए  151 पर  अपना  9 नौवा विकेट  गंवा दिया था और ऐसे में   पाकिस्तान की जीत नजर आ रही थी। पर इस मुश्किल वक्त में   वेस्टइंडीज  जेडेन सील्स और कीमर रोच ने  क्रीज पर टिकते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी ।

IND vs ENG आउट होने के बाद Virat Kohli  हुए आगबबूला,   ड्रेसिंग रूम में दिखाया गुस्सा-VIDEO 
 


मुकाबले  के बाद   पाकिस्तान के कप्तान  बाबर आजम ने  बताया है कि उनकी टीम ने आखिरी सेशन  में कौन सी  गलती की थी जिसकी वजह से मैच गंवाना पड़ा। मुकाबले के बाद  बाबर आजम ने कहा, यह टेस्ट क्रिकेट  की खूबसूरती है। हमने बल्लेबाजी  में अच्छा किया, लेकिन हम पहली  पारी में लय  बरकरार नहीं रख पाए।इसके बाद  गेंदबाजों  ने अच्छा प्रदर्शन किया , लेकिन दूसरी पारी में  भी  हम बल्लेबाजी में लय बरकरार नहीं रख सके।

IND vs ENG आकाश चोपड़ा  ने की भविष्यवाणी लॉर्ड्स टेस्ट में  इस टीम को मिलेगी जीत
 


बाबर आजम ने कहा कि इस पिच पर  रन बनाना मुश्किल था। उन्होंने कहा , हम धैर्य के साथ  खेलते हुए साझेदारियां  बनाना चाहते थे । शाहीन,अब्बास और हसन पूरे मैच में काफी असरदार दिखे और हमने कुछ शानदार कैच भी लिए,

IND VS ENG  जानिए क्यों लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया पर मंडराया हार का संकट, सामने आई वजह
 

लेकिन चौथे दिन के फाइनल सेशन में हमने दो कैच ड्रॉप भी किए  और मुझे लगता है कि इससे अंतर पैदा हुआ।बता दें कि  वेस्टइंडीज ने जीत  के साथ सीरीज में  1-0 की  बढ़त हासिल कर ली है । दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की अहम सीरीज  खेली जा रही है।

Share this story

Tags