Samachar Nama
×

IND vs ENG रद्द हुआ मैनचेस्टर टेस्ट दोबारा कब कराया जाएगा, BCCI ने दिया जवाब
 

I


स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।  भारत और इंग्लैंड के बीच  मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द होने के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करके बताया है कि भविष्य में इस मैच को कराया जा सकता है। बता दें कि  सीरीज में भारत   की  2-1  से  सीरीज    में बढ़त बनी हुई है। कोरोना के चलते    आखिरी टेस्ट रद्द होने की वजह से   सीरीज का नतीजा नहीं निकल पाया है।  

BCCI की बढ़ी टेंशन, IPL 2021 के दूसरे फेज पर भी मंडराया Coronavirus का खतरा 
 

BCCI

बीसीसीआई सचिव  जय शाह ने  अपने जारी बयान में कहा  , ईसीबी और  भारतीय बोर्ड  रद्द किए  गए सीरीज के पांचवें  टेस्ट मैच को फिर से आयोजित कराने की दिशा  में काम करेंगे। खिलाड़ियों  की सुरक्षा  से  कोई समझौता नहीं होगा।  साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के कारण  , भारतीय बोर्ड ने रद्द किए गए    मैच को   भविष्य में   आयोजित करने की पेशकश की है।

हेड कोच Ravi Shastri की गलती  पड़ी भारी, इंग्लैंड में Team India का टूटा सपना 
BCCI

दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को  फिर से रिशेड्यूल करने के लिए विंडो खोजने की  कोशिश में काम करेंगे।साथ ही उन्होंने कहा कि  बीसीसीआई   ने  हमेशा कहा है कि   खिलाड़ियों की सुरक्षा   और भलाई सर्वापरी है   और उस पहलू पर किसी  तरह का समझौता नहीं होगा।एक रोमांचक  सीरीज को पूरा नहीं कर पाने केलिए प्रशंसकों से माफी मांगना  चाहते हैं।

team india test-1-1

आखिरी  टेस्ट मैच कब कराया  जाएगा, फिलहाल यह तय नहीं हुआ है ।  पर दोनों देशों के  क्रिकेट बोर्ड  इस    पर चर्चा करने के बाद फैसला लेंगे।टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो भविष्य में होने वाले इस टेस्ट मैच को     जीतना होगा या फिर  ड्रॉ कराना होगा। भारत  और इंग्लैंड के बीच  टेस्ट सीरीज में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।

IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के  बाद क्या भारत ने जीती सीरीज , सामने आया बड़ा अपडेट

team india test-1-1


 

Share this story