Samachar Nama
×

Ind vs Eng 3rd Test  लंच तक भारत की दूसरी पारी  का स्कोर  1 विकेट खोकर 34 रन

rohit sharma test

 स्पोर्टस न्यूज डेस्क । भारत  और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन लंच तक टीम  इंडिया की दूसरी पारी का स्कोर1 विकेट खोकर  34 रन था । क्रीज पर रोहित शर्मा  25 रन बनाकर नाबाद थे।वहीं भारतीय टीम ने लंच से पहले केएल राहुल का विकेट   गंवाया  केएल राहुल  8 रन बनाकर   क्रैग  ओवटन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए।

IND vs ENG Ravindra Jadeja ने रचा  इतिहास, ऐसा करने वाले  सिर्फ दूसरे भारतीय

IND VS ENG third test-1

बता दें कि भारतीय  टीम तीसरे टेस्ट मैच  के तहत  मुश्किल में हैं क्योंकि वह इंग्लैंड की पहली पारी से अब भी   320 रन पीछे चल रही है। बता दें कि इस मैच की पहली पारी में जहां भारतीय टीम  78 रन पर जाकर ऑलआउट हो गई । वहीं इंग्लैंड की टीम  ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए  432 रन बनाए है। मेजबान टीम को पहली पारी  के आधार पर भारत  354 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई ।

CPL 2021 के मैच  कब -कहां देख सकते हैं LIVE, जानिए Full Schedule और Live Broadcast की जानकारी

virat test team india ind vs eng

 टीम इंडिया को अगर यहां से मैच बचना हो तो   बड़ा चमत्कार   करके दिखाना होगा।  रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी  दूसरी पारी के तहत  रहने वाली है। रोहित शर्मा तो क्रीज पर मौजूद ही , वहीं विराट कोहली    भी जल्द मैदान में उतरेंगे। 

James Anderson ने खोला  राज, बताया कैसे बढ़ती उम्र के बावजूद कर रहे हैं घातक गेंदबाजी

Leeds Test में बड़ी बढ़त की ओर इंग्लैंड, लंच तक बनाए 2/182

बता दें कि इस टेस्ट मैच  की पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप  रही थी। टीम इंडिया के सिर्फ दो ही बल्लेबाज   दहाई का आंकड़ा छू सके थे।रोहित शर्मा ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 19 रन बनाए तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 18 रन ।

virat kohli test--11-a1-1-

Share this story