Samachar Nama
×

IND VS ENG 3rd TEST लीड्स टेस्ट  के दूसरे दिन  भारतीय  गेंदबाजों  पर दारोमदार ,करना होगा कुछ करिश्मा 
 

757779-asfgd


स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।।  भारत  और इंग्लैंड के बीच लीड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है । मुकाबले का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा है।   मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की पहली पारी 40.4 ओवर  में    10 विकेट खोकर  78 रन ही बना सकी । इंग्लैंड की टीम ने भी बिना विकेट  खोए स्टंप तक 120 रन बना लिए हैं।

IND VS ENG टेस्ट सीरीज के बीच हुई बुरी ख़बर,  इस महान  खिलाड़ी का हुआ  निधन 

757779-asfgd

मुकाबले टीम इंडिया की  ओर पहली पारी में फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला । टीम इंडिया  पहले खेलते हुए  महज 78 रनों पर ढेर हो गई । भारत के लिए  सिर्फ  दो ही बल्लेबाज दहाई का अंक छू सके। रोहित शर्मा ने 19 तो वहीं  अजिंक्य रहाणे ने  18 रन बनाए। भारत के पिछले मैच में शतक जड़ने वाले केएल  राहुल लीड्स में खाता भी नहीं खोल सके।वहीं चेतश्वर पुजारा और विराट कोहली भी बल्ले से बड़ा योगदान नहीं दे सके।

IND vs ENG  Rohit Sharma की एक गलती पड़ी पारी, पहली  बार Team India के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

757779-asfgd

इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों का हाल  भी बुरा ही  रहा है।दूसरी ओर  इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स   और हसीब हमीद ने शानदार शुरूआत दी । दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले दिन ही 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के लिए  हसीब हमीद 60 और रोरी बर्न्स 52 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम इंडिया को टेस्ट मैच में वापसी करनी है तो  दूसरे दिन गेंदबाजों  को कुछ कमाल करना होगा।

IND vs ENG पिच को लेकर इंग्लैंड पर बरसे Sunil Gavaskar, जमकर सुनाई खरी-खोटी 

757779-asfgd

बता दें कि  भारतीय  टीम ने आखिरी बार साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में लीड्स में टेस्ट मैच जीता था।अब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास रच पाएगी , या नहीं यह तो देखने वाली बात रहती है।

757779-asfgd

Share this story

Tags