Samachar Nama
×

IND VS ENG टेस्ट सीरीज के बीच हुई बुरी ख़बर,  इस महान  खिलाड़ी का हुआ  निधन 

IND VS ENG Test sad11-1-

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।। भारत और  इंग्लैंड के बीच जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज के बीच  क्रिकेट जगत के लि बुरी ख़बर आई है ।दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अपने समय के महान बल्लेबाज टेड    डेक्स्टर का  86 साल की उम्र में निधन हो  गया ।डेक्स्टर  आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे और उन्होंने इंग्लैंड की ओर से  62   टेस्ट मैच खेले हैं ।

Ind vs Eng क्या टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का  फैसला  कप्तान  Kohli का गलत था,  Rishabh Pant ने दिया ये जवाब

Rishabh Pant KOHLI-1-1

इसके अलावा  डेक्स्टर   मिडियम  पेस गेंदबजी  भी करते थे।डेक्स्टर   के निधन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल    ने भी  शोक व्यक्त किया है। बता दें कि   डेक्स्टर ने इंग्लैंड की ओर से  पहला टेस्ट मैच  1957 में खेला था और 1968   में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला । 1961-62  में वह इंग्लैंड के कप्तान बने थे।
Rishabh Pant KOHLI-1-1

डेक्स्टर  ने  62 टेस्ट मैचों  में 47.89   के शानदार औसत से  4502  रन बनाए हैं ।इस दौरान 9 शतक भी जड़े हैं ।  वहीं डेक्स्टर के खाते में 27  अर्धशतक दर्ज हैं । 62   टेस्ट मैचों में 66 विकेट लिए हैं और 30 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है। इस महान खिलाड़ी के निधन पर दिग्गज खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है।

IND vs ENG  Rohit Sharma की एक गलती पड़ी पारी, पहली  बार Team India के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
 


ted dexter1--1

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी दुख प्रकट किया। भारत  और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है।  मुकाबले की बात की  जाए तो टीम  इंडिया ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया । भारत की पहली पारी  78 रनों पर जाकर ही  सिमट गई है। वहीं इसके जवाब में पहले दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने  बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए थे।

IND vs ENG पिच को लेकर इंग्लैंड पर बरसे Sunil Gavaskar, जमकर सुनाई खरी-खोटी 

ted dexter1--1


 


 

Share this story