IND vs ENG दूसरे टेस्ट की पिच पर स्पिनर करेंगे कमाल या बल्लेबाज मजाएंगे धमाल, जानिए ताजा रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तहत विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें इस मैच के लिए तैयार हैं।लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज या फिर स्पिनर किसको फायदा पहुंचाने वाली है।विशाखापट्टनम की पिच को लेकर बात करें तो यहां अब तक तीनों ही प्रारूप में बल्लेबाजों का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला है।
Team India को झटका देने वाली ख़बर, Virat Kohli के तीसरे टेस्ट से बाहर होने का मंडराया खतरा

ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसी ही पिच देखने को मिल सकती है। हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ चौथी पारी में स्पिन गेंदबाजों को दबदबा देखने को मिलता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया जा सके।
IND vs ENG खतरनाक James Anderson के सामने कैसा है कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने दोनों को अपने नाम किया है। एक मैच के तहत तो भारत ने यहां इंग्लैंड को 246 रनों से मात दी थी। टीम इंडिया एक बार फिर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

दूसरे मैच के तहत भारत ने यहां दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से मात देने में कामयाबी हासिल की थी। बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले मैच को गंवाने के बाद टीम इंडिया दबाव में हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी ताकि सीरीज में वापसी की जा सके ।वहीं इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारत के खिलाफ अपना दबदबा कायम करने उतरेगी।


