IND vs ENG खतरनाक James Anderson के सामने कैसा है कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तहत दोनों टीमें शुक्रवार से आमने -सामने होंगी।दूसरे टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी खेलते हुए नजर आएंगे। जेम्स एंडरसन काफी अनुभवी हैं और भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
IND vs ENG दिग्गज स्पिनर Ashwin की निगाहें पांच बड़े रिकॉर्ड पर, दूसरे टेस्ट में करेंगे कमाल

वैसे हम यहां गौर कर रहे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है ? 92 साल के टेस्ट इतिहास में एंडरसन के नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 21 साल के अनुभव में भारत के खिलाफ 139 विकेट लिए हैं ।
IND vs ENG जेम्स एंडरसन इतिहास रचने के करीब, बस 10 विकेट की ही है दरकार

ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी खतरे की घंटी हो सकती है। विराट की अनुपस्थिति में अनुभव के मामले में कप्तान रोहित शर्मा पर सभी की निगाहें होंगी।कप्तान और सलामी बल्लेबाज होने के नाते एंडरसन दमदार तरीके से कप्तान रोहित को सामना करना होगा।
IND vs ENG इंग्लैंड ने फिर चली तगड़ी चाल, मैच से एक दिन पहले किया प्लेइंग XI का ऐलान

दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर गौर करें तो रोहित शर्मा ने टेस्ट में कुल 8 बार जेम्स एंडरसन का सामना किया है। बड़ी बात यह है कि दोनों के बीच की यह भिड़ंत 8 साल के अंतराल में हुई है, जिसमें रोहित ने पहली बार 2014 में और बाकी सात बार 2021 में उन्हें खेला था।इस बार रोहित शर्मा जेम्स एंडरसन के खिलाफ कैसा कुछ कमाल करते हैं, यह तो देखने वाली बात रहती है। सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक पारी नहीं खेल सके थे।


