IND vs AUS : दूसरे वनडे में टीम इंडिया में बदलाव होना तय, रोहित की कप्तानी में ऐसा होगा प्लेइंग XI

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में रविवार को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच भारत ने 5 विकेट से जीता था । दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में बदलाव के साथ उतरेगी यह तय माना जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की प्लेइंग इलेवन में क्या कुछ बदलाव हो सकते हैं। सीरीज के दूसरे वनडे मैच के लिए नियमित कप्तान रोहत शर्मा की वापसी होगी। रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे।
IND vs AUS 2nd ODI: क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
रोहित शर्मा की वापसी होने पर एक खिलाड़ी को बाहर होना होगा। यह बदलाव ओपनिंग विभाग में हो सकता है। रोहित शर्मा की वापसी होने पर ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है। दूसरे वनडे में रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।अगर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा जाता है तो मध्यम क्रम में से सूर्यकुमार यादव को बाहर करना होगा।
IND vs AUS:दूसरे वनडे से पहले आई बुरी ख़बर, Team India के सीरीज जीतने के सपने पर फिर सकता पानी
ईशान किशन फिर मध्यम क्रम में टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं।वैसे दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया क्या कुछ रणनीति अपनाती है यह देखने वाली बात रहती है। सीरीज के पहले मैच में भारत की बल्लेबाजी खराब रही थी। मुश्किल वक्त में केएल राहुल ने जरूर 75 रनों की जुझारू पारी खेली थी।
Sachin Tendulkar के बयान से मच गई खलबली, क्रिकेट के इस प्रारूप को बताया बोरिंग
वहीं रविंद्र जडेजा ने भी अहम पारी का योगदान दिया था। हालांकि पहले वनडे मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था । मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है। यहां विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।