IND vs AUS: चेन्नई स्टेडियम में लाइव मैच में हुआ अजीब वाकया, अचानक मच गई अफरा-तफरी, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के तहत एक अजीब वाकया देखने को मिला है।ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मैदान पर एक अजीब घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद स्टेडियम में अफरा तफरी का माहौल हो गया।ऑस्ट्रेलियाई पारी के 43 वें ओवर के दौरान यह वाक्या हुआ ।
IPL 2023 से पहले बदला ये नियम, अब कप्तान कर सकेंगे ये काम, पहली बार फैंस को दिखेगा ये नजारा
कुलदीप यादव अपना आखिरी ओवर कर रहे थे।उनके ओवर की तीसरी गेंद पर सीन एबॉट ने चौका जड़ा ।इसके बाद तुरंत बाद स्टेडियम में डॉग की एंट्री हो गई ।कुत्ते के मैदान में आने से थोड़ी देर खेल को रोकना पड़ा । इसी बीच मैदानकर्मी ने डॉग पीछा करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की।
बता दें कि ये सब जब हो रहा था तो कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी हंसते -खिलखिलाते नजर आए। हालांकि यह पता जरूर नहीं चल सका कि कुत्ता आया कहां से , लेकिन स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हंसते दिखे ।इतना ही नहीं उस डॉग ने काफी देर तक मैदान के चक्कर लगाए।
अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर करके फैंस भी जमकर मजा ले रहे हैं।बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है । इस मैच के तहत तो मैदान पर कुत्ता ही घुसा है। इससे पहले कई बार फैंस को भी मैदान पर घुस कर अपने चहेते खिलाड़ियों से मिलते देखा गया है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की अहम सीरीज खेली जा रही है।
Lots of noise at #Chepauk during the cricket match.
And, some naai-s too.
A dog disrupts play at the #INDvsAUS match in #Chennai. pic.twitter.com/jtLRkZMYGj
— Srinivasa Ramanujam (@srinivasjam) March 22, 2023