Samachar Nama
×

IND vs AUS: Rohit Sharma ने किया बड़ा कमाल, इस मामले में Babar Azam से निकले आगे
 

r

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार प्रदर्शन करके शतक जड़ दिया। उन्होंने भारत की पहली पारी में 211 गेंदों में 120 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा । यही नहीं रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

धमाकेदार प्रदर्शन कर Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, किया यह बड़ा कारनामा 
 

rohit Sharma test1111111111111.JPG

रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है। वह घरेलू मैदान पर कम  से कम 20 पारियां में खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे सर्वश्रेष्ठ औसत वाले क्रिकेटर हैं।इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया । रोहित शर्मा ने अब तक भारत में 46 टेस्ट की 78 पारियों 257 रन बनाए हैं।आपको बता दें कि घरेलू मैदान यानि भारत में उन्होंने 31 पारियों में 75.2 की औसत से 1880 रन बनाए हैं।

IND vs AUS 1st Test: कप्तान रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन से खुश हुए टीम इंडिया के कोच, दिया बड़ा बयान
 

rohit Sharma test1111111111111.JPG

विदेशी  मैदान पर 25 मैच की 47 में रोहित शर्मा ने 31.30 की औसत से 1377 रन बनाए हैं।खास और  दिलचस्प बात यह है कि घरेलू मैदान पर कम से कम  20 पारियों में रोहित  शर्मा से ज्यादा औसत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का है।

भारत में AUS टीम की फजीहत के बाद भड़क उठा ये दिग्गज, कहा-  David Warner को टीम से बाहर करो
 

rohit Sharma test1111111111111.JPG

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने  घरेलू मैदान पर 33 मुकाबलों की 50 पारियों में 98.23 की औसत से 4322 रन बनाए थे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम  घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में खेलते हुए  71 की औसत से 1491 रन।आपको बता दें कि रोहित शर्मा का घरेलू टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है। वैसे रोहित को पहले सीमित प्रारूप का ही  खिलाड़ी माना जाता था, लेकिन अब  टेस्ट क्रिकेट में भी   छाप छोड़ रहे हैं। 

rohit Sharma test1111111111111.JPG

Share this story